Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंबड़ी खबर! General Ticket की बिक्री पर Indian Railway का ऐतिहासिक कदम!...

बड़ी खबर! General Ticket की बिक्री पर Indian Railway का ऐतिहासिक कदम! भारी भीड़ से यात्रियों को मिलेगा छुटकारा, पढ़े पूरी रिपोर्ट

Date:

Related stories

General Ticket: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई थी, वहीं कई लोग घायल हो गए थे, जांच में यह बात सामने आई की अधिकतर लोगों के पास जनरल टिकट थी, जिससे भीड़ बढ़ गई और भगदड़ मच गया। वहीं Indian Railway जल्द General Ticket के नियमों में बदलाव करने जा रहा है, जिससे भीड़ को नियंत्रित किया जा सकें और यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। चलिए आपको बताते है इस लेख के माध्यम से कि नियमों के बदलाव से यात्रियों को कैसे फायदा पहुंचने वाला है।

General Ticket नियमों को लेकर Indian Railway कर सकता है बड़ा बदलाव

गौरतलब है कि स्टेशन में हुई भगदड़ के बाद भारतीय रेलवे एक्शन मोड में है, जांच में पाया गया कि भगदड़ से कुछ घंटे पहले बड़ी संख्या में यात्रियों द्वारा General Ticket खरीदा गया था, जिसके बाद प्लेटफार्म पर भीड़ अनियंत्रित हो गई थी, और हादसा हो गया। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक अब जनरल टिकट पर भी ट्रेन नंबर और नाम मौजूद रहेंगे, जिससे बडे़े त्योहारों के समय भीड़ को नियंत्रित किया जा सकें, इसके अलावा जनरल टिकट के साथ भी यात्री तय समय पर ही प्लेटफार्म पर जा सकेंगे।

भारी भीड़ से यात्रियों को मिलेगा छुटकारा

गौरतलब है कि जनरल टिकट पर अभी ट्रेन नंबर और नाम नहीं लिखा जाता है, जिसके कारण यात्री किसी भी ट्रेन में आसानी से चढ़ सकते है। वहीं General Ticket पर ट्रेन नंबर और नाम लिखे जानें के बाद यात्री केवल उन्हीं चुनिंदा ट्रेन में यात्रा कर सकेंगे, जिसका उन्होंने टिकट लिया है। बताते चले कि रेलवे में तीन तरह के कोच होते है, पहला – एसी, दूसरा- स्लीपर और तीसरा – जनरल, गौरतलब है कि जनरल में यात्री General Ticket लेकर यात्रा कर सकते है। हालांकि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा दी जानकारी के अनुसार इसपर अभी विचार किया जा रहा है, अगर यह नियम लागू होता है तो यह रेलवे का ऐतिहासिक कदम होगा।

यात्रा के दौरान नहीं चेंज कर पाएंगे ट्रेन

General Ticket वाले यात्री किसी भी ट्रेन की जनरल बोगी में सफर कर सकते है, लेकिन माना जा रहा है कि इस नियम के लागू होने के बाद यात्री बीच में अपनी ट्रेन को नहीं बदल सकेंगे। यानि बीच में यात्री ट्रेन नहीं बदल सकेंगे। माना जा रहा है कि इसस प्लेटफार्म पर भीड़ कम होगी, साथ की ट्रेनों में भी भीड़ की कटौती होगी।

Latest stories