Viral Video: अपनी यात्रा के लिए टिकट की पूरी रकम अदा करने के बावजूद, यदि कोई पैसेंजर परेशान हो तो सवालिया निशान उठने वाजिब हैं। हाल ही में एक ऐसा ही प्रकरण सामने आया है। सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे एक वायरल वीडियो में South Bihar Express में यात्रा करने वाले एक पैसेंजर ने अपनी आपबीती सांझा की है। Viral Video में 2nd एसी कोच में चूहे दौड़ते नजर आ रहे हैं। ब्रूट इंडिया के इंस्टाग्राम हैंडल से वायरल वीडियो को जारी किया गया है। यात्री ने रेडिट पोस्ट पर अपना अनुभव सांझा करते हुए Indian Railway से मदद की गुहार भी लगाई जिसके एवज में उसे निराशा हाथ लगी।
Viral Video में देखें ट्रेन की 2nd AC कोच में कैसे दौड़ रहे चूहे?
ब्रूट इंडिया के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से वीडियो जारी कर रेलवे की खस्ता हालत दर्शाई गई है।
Watch Video
वायरल वीडियो में एसी कोच में चादर और फिर फर्श पर चूहा दौड़ते देखा जा सकता है। यूजर के मुताबिक यात्री का नाम प्रशांत कुमार बताया जा रहा है। प्रशांत साउथ बिहार एक्सप्रेस से पटना से टाटानगर की यात्रा पर निकले थे। इसी दौरान उन्हें 2nd AC कोच में चूहे नजर आए जिसकी शिकायत उन्होंने 139 पर फोन कर भारतीय रेलवे को दी। यात्री का कहना है कि शिकायत के बाद एक सदस्य आया और उसने कॉक्रोच मारने वाली जदवा छिड़क दी। इसके बाद शिकायत ऑटोमेटिक क्लोज हो गई। ब्रूट इंडिया ने जब ये Viral Video जारी किया तब तक भारतीय रेलवे की ओर से यात्री को कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली थी।
सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे वायरल वीडियो को देख यूजर्स ने उठाए सवाल
कमेंट सेक्शन में जब आप जाएंगे तो सवालों का अंबार नजर आएगा। ब्रूट इंडिया के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से जारी वायरल वीडियो को देख यूजर्स गुस्से से लाल-पीला होते नजर आ रहे हैं। कई ऐसे यूजर्स हैं जो सार्वजनिक रूप से बुरा-भला कहते हुए Indian Railway की फजीहत तक कर रहे हैं। Viral Video को देख यूजर्स का कहना है कि जब यात्रा के लिए यात्रियों से पूरे किराए की वसूल की जाती है, तो सुविधा के नाम पर उनके साथ लापरवाही क्यों बरती जाती है।