Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंGold-Silver Rates Today: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, जानें आज के रेट्स

Gold-Silver Rates Today: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, जानें आज के रेट्स

Date:

Related stories

Gold-Silver Rates Today: सोने के बढ़े भाव, चांदी की लौटी चमक , जानें क्या हैं आपके शहर में गोल्ड-सिल्वर के ताजा दाम

Gold-Silver Rates Today: आज सोने-चांदी के दाम में उछाल देने को मिला है। भारत में 24 कैरेट सोने के दाम 60490 रुपए दर्ज किए गए हैं।

Gold -Silver Rates Today: सोने और चांदी की कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव, जानें किस राज्य में बिक रहा सबसे सस्ता गोल्ड

Gold -Silver Rates Today: 24 जुलाई यानि आज गोल्ड और सिल्वर के दामों में कितना अंतर देखने को मिला। Ibja की साइट पर जाकर करें नए रेट्स चेक।

Gold-Silver Rates Today: भारतीय सर्राफा बाजार में कारोबारी सप्ताह के पांचवें दिन एक बार फिर सोने और चांदी के दाम में उछाल देखने को मिला। सोने की कीमत आज एक बार फिर 59 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गई है। वहीं, चांदी की कीमत भी 69 हजार रुपए प्रति किलो के पार पहुंची हुई है। सर्राफा बाजार में आज 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 59,086 रुपए प्रति 10 ग्राम है। जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 69,136 रुपए प्रति किलो है।

क्या है Good Returns पर हाल

गुड रिटनर्स (Good Returns) के मुताबिक 23 मार्च 2023 को 24 कैरेट सोने की कीमत 59,130 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 54,200 रुपए प्रति 10 ग्राम था। आज सोने की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जिसके बाद 24 कैरेट सोने की कीमत 59,780 रुपए प्रति 10 ग्राम है। जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 54,800 रुपए प्रति 10 ग्राम है।

क्या है IBJA पर हाल (Gold-Silver Rates Today)

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, शुक्रवार सुबह 24 कैरेट का शुद्ध सोना 59,086 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी की कीमतों में आज उछाल देखने को मिला है। कीमतों में एक दिन की गिरावट के बाद आज एक बार फिर कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई है।

Gold PurityRate as per 10 Grams
99.9 Purity (24 Carat)Rs. 59,086
91.6 Purity (22 Carat)Rs. 54,123
75.0 Purity (18 Carat)Rs. 44,315

ये भी पढ़ें: अडानी के बाद कौन होगा Hindenburg Research का शिकार? ट्वीट ने दुनियाभर में मचाई खलबली

Missed Call देकर जानें सोने की कीमत

India Bullion And Jewellers Association की ओर से केंद्र सरकार की ओऱ से घोषित छुट्टियों के दिन रेट जारी नहीं किए जाते हैं। इसके साथ ही IBJA शनिवार और रविवार को भी सोने और चांदी की कीमतों को जारी नहीं करता है। वहीं, अगर आप घर बैठे 22 कैरेट और 18 कैरेट सोना के ज्वेलरी के खुदरा रेट जानना चाहते हैं तो आप 8955664433 पर Missed Call दे सकते हैं। Missed Call देने के कुछ ही देर बाद आपको SMS के जरिए रेट्स पता चल जाएंगे। इसके साथ ही आप लगातार अपडे्स के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर जा सकते हैं।

ऐसे करें सोने के शुद्धता की पहचान

अगर आप सोने की शुद्धता की पहचान करना चाहते हैं तो इन बातों का ध्यान रखें। अगर जेवरात पर 916 लिखा हुआ है तो आपका ज्वैलरी 22 कैरेट गोल्ड का बना हुआ है। अगर ज्वैलरी पर 750 लिखा हुआ है तो यह 18 कैरेट सोने से बना हुआ है। साथ ही अगर ज्वैलरी पर 585 लिखा हुआ है तो आपका ज्वैलरी 14 कैरेट गोल्ड से बना हुआ है।

देश के बड़े शहरों में क्या है सोने-चांदी की कीमत

City22K Gold in Rupees24K Gold in RupeesSilver in Rupees
चेन्नई55,40060,43075,400
मुंबई54,80059,78072,600
दिल्ली54,95059,93072,600
कोलकाता54,80059,78072,600
बेंगलुरु54,85059,83075,400
हैदराबाद54,80059,78075,400
पुणे54,80059,78072,600
अहमदाबाद54,85059,83072,600
सूरत54,85059,83072,600
जयपुर54,95059,93072,600
लखनऊ54,95059,93072,600
पटना54,85059,83072,600
नागपुर54,80059,78072,600
चंडीगढ़54,95059,93072,600
भुवनेश्वर54,80059,78075,400
गुड़गांव54,95059,93072,600
गाजियाबाद54,95059,93072,600
नोएडा54,95059,93072,600

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। ज्ञात हो कि मार्केट में निवेश करना जोखिम भरा काम है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट की सलाह लें। DNP News Network के द्वारा यहां किसी को भी पैसा लगाने की सलाह नहीं दी जाती है। किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए DNP News Network उत्तरदायी नहीं होगा।

Latest stories