Delhi-Dehradun Expressway: व्यवसाय के साथ स्वास्थ्य एवं शिक्षा जगत की तस्वीर भी बदल जाए, तो व्यापक तौर पर लोग लाभवान्वित होते हैं। यही वजह है कि सरकारें कनेक्टिविटी पर जोर देकर तीनों क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव लाने और तस्वीर बदलने की पक्षधर हैं। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे का निर्माण इसका जीता-जागता उदाहरण है। राजधानी दिल्ली को देहरादून से जोड़ने वाला ये एक्सप्रेस-वे ना सिर्फ दिल्लीवासियों के लिए, बल्कि पश्चिमी यूपी और देवभूमि वासियों के लिए भी वरदान बनने जा रहा है। Delhi-Dehradun Expressway को हरी झंडी मिलने के साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा और व्यवसाय जगत की चका-चौंध बढ़ेगी। अवसरों के तमाम नए द्वार खुलेंगे जो कि लोगों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
Delhi-Dehradun Expressway के शुरू होने से स्वास्थ्य, शिक्षा व व्यवसाय क्षेत्र की बढ़ेगी चका-चौंध
कनेक्टिविटी बेहतर होगी, तो शिक्षा, स्वास्थ्य या व्यवसाय को बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। यही वजह है कि दिल्ली से शुरू होकर यूपी के शामली, बागपत, सहारनपुर होते हुए देहरादून जो जाने वाले दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे के कई मायने बताए जा रहे हैं। स्वास्थ्य जगत की बात करें तो पश्चिमी यूपी के सहारनपुर से गंभीर रूप से मरीजों को अक्सर देहरादून के जॉली ग्रांट अस्पताल में रेफर किया जाता है। ऐसे में Delhi-Dehradun Expressway बनने के बाद सहारनपुर से देहरादून की यात्रा महज एक घंटा में पूरी होगी। सहारनपुर के अलावा बागपत, शामली से भी देहरादून पहुंचना आसान होगा, जो कि स्वास्थ्य जगत को और दुरुस्त करेगा।
व्यवसाय के लिहाज से भी Delhi-Dehradun Expressway खास साबित हो सकता है। दिल्ली और देहरादून के व्यापारिक केंद्रों से निर्बाध कनेक्टिविटी के साथ, पश्चिमी यूपी के व्यापारी आसानी से दिल्ली जा सकेंगे। दूरी घटने से ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट में कमी आएगी, जिससे प्रत्यक्ष तौर पर लाभ बढ़ेगा। इसके अलावा बेहतर कनेक्टिविटी सामान ले जाने, ले आने की प्रक्रिया को भी आसान बनाएगी जिससे व्यापारियों को लाभ होगा।
शिक्षा के पहलु पर देखें तो, हजारों की तादाद में ऐसे छात्र हैं जो दिल्ली से पश्चिमी यूपी या देहरादून आना-जाना करते हैं। कहीं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी इसका कारण होती है, तो कहीं अन्य परीक्षाओं में शामिल होना। ऐसे में Delhi-Dehradun Expressway शिक्षा जगत की चका-चौंध भी बढ़ाएगा जिससे छात्र लाभवान्वित हो सकेंगे।
लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे
बता दें कि दिल्ली को देहरादून से जोड़ने वाला एक्सप्रेस-वे संभावनाओं को कई नए द्वार खोलेगा। स्वरोजगार से लेकर व्यवसाय समेत अन्य कई पहलुओं पर लोगों के पास कई मौके होंगे। Delhi-Dehradun Expressway के शुरू होने के साथ ही लोग चाहें तो इन अवसरों का लाभ उठा सकेंगे। परिवहन के माध्यम बढ़ाकर या दुकानों को नए सिरे से एक्सप्रेस-वे रूट पर शिफ्ट कर लोग अपनी आजीविका बना सकते हैं। इससे आय में वृद्धि होगी और लोगों की जीवनशैली बदलेगी।