मंगलवार, मई 14, 2024
होमबिज़नेसIncome Tax News: करदाता ध्यान दें! टैक्सपेयर्स के ITR में मिली इन...

Income Tax News: करदाता ध्यान दें! टैक्सपेयर्स के ITR में मिली इन गलतियों को लेकर CBDT ने जारी किया अपडेट, जानें पूरी खबर

Date:

Related stories

TDS Deduction: प्रॉपर्टी बेचने से पहले नहीं किया ये काम, तो देना पड़ेगा अतिरिक्त टीडीएस चार्ज

TDS Deduction: देश के विभिन्न हिस्सों में संपत्ति की खरीद व बिक्री करने के लिए कई तरह के नियम-कानून बनाए गए हैं। इसके तहत सरकार को भी टैक्स देने का नियम है जो कि टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स (TDS) के नाम से जाना जाता है।

Income Tax News: अगर आप इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करते हैं और साल 2021-22 और 2022-23 में अपना टैक्स रिटर्न फाइल कर चुके हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है। हो सकता है कि आपको अपने आईटीआर में कुछ गलतियां सुधारने की जरूरत पड़े। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा है कि उसे कुछ आयकर रिटर्न और तीसरे पक्ष की जानकारी में गलतियों (आईटीआर विवरण बेमेल) मिली हैं, जिन्हें करदाताओं को ठीक करना होगा।

Income Tax News: CBDT ने क्या कहा?

आयकर विभाग ने सोमवार को कहा कि उसे कुछ करदाताओं द्वारा दाखिल आयकर रिटर्न और तीसरे पक्ष से प्राप्त लाभांश और ब्याज आय की जानकारी में गलतियां मिली हैं। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बयान में कहा कि ई-फाइलिंग वेबसाइट https://eportal.incometax.gov.in (https://eportal.incometax.gov.in) अनुपालन पोर्टल करदाताओं के लिए उपलब्ध है। अपने विचार व्यक्त करने के लिए।

आयकर विभाग ने ब्याज और लाभांश आय पर तीसरे पक्ष से प्राप्त जानकारी और करदाताओं द्वारा दाखिल आयकर रिटर्न (आईटीआर) के बीच कुछ विसंगतियों की पहचान की है। (Income Tax News) इसमें कहा गया है कि कई मामलों में करदाताओं ने अपना आईटीआर भी दाखिल नहीं किया है। फिलहाल ई-फाइलिंग अनुपालन पोर्टल पर 2021-22 और 2022-23 से जुड़ी जानकारी में विसंगतियां पाई गई हैं।

Income Tax News: करदाताओं के पास अब क्या विकल्प हैं?

Income Tax News
फाइल फोटो प्रतिकात्मक

बता दें कि करदाताओं को विसंगतियों के सुधार के लिए अपनी प्रतिक्रिया देने में सक्षम बनाने के लिए ई-फाइलिंग वेबसाइट https://eportal.incometax.gov.in’ के अनुपालन पोर्टल की स्क्रीन पर उपाय किए गए हैं। सीबीडीटी ने कहा, विभाग के पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार, करदाताओं को एसएमएस और ई-मेल के जरिए भी विसंगति के बारे में सूचित किया जा रहा है।

इसमें कहा गया है कि जो करदाता विसंगति को स्पष्ट करने में असमर्थ हैं, वे आय कम बताने के मामले को सुधारने के लिए अद्यतन आयकर रिटर्न जमा करने के विकल्प पर विचार कर सकते हैं। सीबीडीटी ने कहा कि पहचानी गई विसंगतियों का विवरण पोर्टल पर ‘ई-सत्यापन’ टैब के तहत उपलब्ध होगा।

Latest stories