Indian Railways: हिंदुओं का पावन महीना यानि श्रावण शुरू हो चुका है। शिवभक्त उत्तराखंड के हरिद्वार और झारखंड के देवघर मंदिर में कई किलोमीटर पैदल यात्रा कर भगवान शिव को जल चढ़ा रहे है। इसके अलावा भी बड़ी संख्या में लोग यहां महादेव के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे है। भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है, जो कई राज्यों से चलकर हरिद्वार और देवघर पहुंचेगी। गौरतलब है कि भक्तों की भारी भीड़ के कारण शिवभक्तों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी दिक्कतें हो रही है, जिसे देखते हुए भारतीय रेलवे ने यह फैसला लिया है।
हरिद्वार के लिए Indian Railways ने चलाई कई स्पेशल ट्रेनें
गौरतलब है कि पश्चिमी यूपी, दिल्ली, हरियाणा समेत कई जगहों से शिवभक्त हरिद्वार से जल लेकर अलग-अलग माध्यम से अपने गंतव्य तक पहुंचते है और भगवान शिव पर जल अभिषेक करते है। साथ ही बड़ी संख्या में ऐसे भक्त भी होतेे है, जो ट्रेन के माध्यम से हरिद्वार पहुंचते है। जिसे देखते हुए रेलवे ने कई जगहों से हरिद्वार के लिए ट्रेन चलाने का फैसला किया है।
जिसमे दिल्ली हरिद्वार स्पेशल ट्रेन ( 74022), हरिद्वार-दिल्ली स्पेशल ट्रेन (74023), दिल्ली हरिद्वार स्पेशल ट्रेन ( 64557), हरिद्वार-दिल्ली स्पेशल ट्रेन (64558), लक्सर मुरादाबाद स्पेशल ट्रेन (04311), मुरादाबाद-लक्सर स्पेशल ट्रेन (04312), दिल्ली-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन (04314), दिल्ली शाहदरा-योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल ट्रेन, योग नगर ऋषिकेश – दिल्ली शाहदरा स्पेशल ट्रेन ( 04316), योग नगरी ऋषिकेश – दिल्ली शाहदरा स्पेशल ट्रेन (04317), आलमनगर-योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल ट्रेन (04318) शामिल है।
देवघर के लिए भारतीय रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें
बता दें कि बड़ी संख्या में बिहार, झारखंड, यूपी के शिवभक्त झारखंड में स्थित ( बाबा बैघनाथ धाम ) के दर्शन करने के लिए जाते है। वहींं अगर स्पेशल ट्रेनें की बात करें तो इसमे देवघर-बढ़नी स्पेशल ट्रेन (05027), देवघर डिब्रुगढ़ स्पेशल ट्रेन (05925), जसीडीह-दुमका स्पेश ट्रेन (03146), जसीडीह-दुमका स्पेश ट्रेन (03148), जसीडीह-गोड्डा-जसीडीह स्पेशल ट्रेन (03150) देवघक-जसीडीह-देवघर स्पेशल ट्रेन (03507), जसीडीह बैद्यनाथधाम -जसीडीह स्पेशल ट्रेन (03501), जसीडीह बैद्यनाथधाम -जसीडीह स्पेशल ट्रेन (03503), जसीडीह बैद्यनाथधाम -जसीडीह स्पेशल ट्रेन (03505) शामिल है। यानि अब भक्त देवो के देव महादेव के दर्शन करने के लिए आसानी से अपने जिले से यहां पहुंच सकते है।