Tuesday, January 21, 2025
Homeख़ास खबरेंIRCTC Down: बार-बार ठप पड़ रही आईआरसीटीसी वेबसाइट के बाद यूजर्स का...

IRCTC Down: बार-बार ठप पड़ रही आईआरसीटीसी वेबसाइट के बाद यूजर्स का फूटा गुस्सा, लगाया धांधली का आरोप; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Patna News: रेल यात्री ध्यान दें! सफर के दौरान खानपान को लेकर ये है IRCTC की नई एडवाइजरी

Patna News: भारत के ज्यादातर हिस्सों में आम लोग रेलवे की यात्रा करना महफूज समझते हैं। हालाकि इस दौरान लोगों के अंदर खानपान के संबंध में चिंता बढ़ जाती है। इस संबंध में कभी-कभी रेलवे द्वारा उपलब्ध कराए गए भोजन की खराब गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठ जाते हैं।

IRCTC Down: लगातार ठप हो रही आईआरसीटीसी वेबासइट, टिकट बुकिंग करने वाले यूजर्स के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। आज यानि 11 जनवरी 2025 को फिर IRCTC Down हो गया है, जिसके कारण यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि बड़ी संख्या में प्रतिदिन लोग तत्काल बुकिंग के लिए IRCTC साइट का इस्तेमाल करते है। अब इसे लेकर यूजर्स जमकर इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।

IRCTC Down होते ही यूजर्स का फूटा गुस्सा

एक महीने में यह तीसरी बार है जब IRCTC Down हो गया है। बता दें कि तत्काल टिकट बुकिंग का इंतजार कर रहे है लोगों ने जैसे ही साइट खोली लोग इसे देख हक्का बक्का रह गए। मालूम हो कि प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग इमरजेंसी यात्रा करने के लिए तत्काल बुकिंग का इस्तेमाल करते है। बार-बार डाउन हो रही वेबसाइट के बाद अब लोग जमकर इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।

टिकट बुक कर रहे लोगों ने लगाया धांधली का आरोप

बता दें कि IRCTC Down के बाद लोग सोशल मीडिया पर लोगों का जमकर गुस्सा फूट रहा है, कई यूजर्स तो धांधली का आरोप लगा रहे है, एक यूजर ने लिखा कि

“आईआरसीटीसी तत्काल बुकिंग के बारे में कुछ बदल गया है। पहले यह ख़राब था, लेकिन अब यह प्रणालीगत लगता है – वेबसाइट सुबह 11:05 बजे के बाद बंद हो जाती है, और 11:40 बजे के बाद वापस आती है। संभवतः एजेंट बुकिंग या कुछ और की अनुमति देने के लिए जानबूझकर”। एक और यूजर ने लिखा कि

“ठीक तत्काल समय में आईआरसीटीसी बंद हो जाता है। यदि मुझे ऑनलाइन नहीं मिला तो साइट वापस आने पर केवल प्रीमियम तत्काल टिकट ही उपलब्ध होंगे। तो यह स्पष्ट रूप से त्योहारी अवधि के दौरान एक बड़ा घोटाला है”!! गौरतलब है कि IRCTC Down होने के बाद यूजर्स लगातार धांधली का आरोप लगाया जा रहा है। हालांकि इसे लेकर रेल मंत्रालय द्वारा किसी प्रकार की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। माना यह भी जा रहा है कि महाकुंभ 2025 की बड़ी संख्या भी आईआरसीटीसी डाउन की एक बड़ी वजह हो सकती है।

Latest stories