Viral Video: पेट की मजबूरी इंसान को वह सब करने के लिए मजबूर कर देती है जो शायद किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा। यह सच है कि हर किसी की ख्वाहिश होती है कि वह अमीर हो और उसका हर एक सपना पूरा हो। हालांकि मजबूरी में इंसान पैसे कमाने के लिए कुछ भी कर जाता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो किसी को भी इमोशनल कर देने के लिए काफी है। यहां एक शख्स अपनी जान की परवाह किए बिना रेलवे ट्रैक पर दौड़ते हुए नजर आ रहा है। Viral Video देख आप भी हैरान रह जाएंगे।
वायरल वीडियो में रेलवे ट्रैक पर भागते शख्स की मजबूरी का आलम
Viral Video में रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के पीछे भागता यह शख्स सामान बेचने के लिए दौड़ रहा है। उसे इस बात की भी खबर नहीं है कि इस तरह ट्रैक पर दौड़ना खतरे से खाली नहीं है लेकिन उसके दिमाग में तो सिर्फ अपने परिवार और पैसे की भूख नजर आ रही है। अगर यह ट्रेन चली जाती है तो दूसरी ट्रेन के लिए ना जाने कितने देर इंतजार करना पड़े। यह वायरल वीडियो आपको हकीकत और मजबूरी की दास्तां को दिखाने के लिए काफी है जहां यात्रियों के बीच सामान बेचने के लिए यह शख्स भागते हुए जा रहा है।
Viral Video को देख लोग हुए भावुक
@Sarvagy_ X चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो को लेकर इस बात की जानकारी तो नहीं दी गई है कि आखिर यह कब और कहां की है।हालांकि वीडियो में इस शख्स की बेबसी देखने लायक है। Viral Video को अब तक 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और इसके साथ कैप्शन में कहा गया, “अपना घर चलाने और अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए एक पुरुष किसी भी हद तक जा सकता है कुछ भी कर गुजर सकता है।” एक यूजर ने कहा, “मर्द हमेशा मर्द ही रहेगा।” तो दूसरे ने कहा, ” बहुत कीमती होती है जिंदगी।” एक यूजर ने कहा, “पेट और परिवार के लिए बहुत भाग दौड़ करता है।” तो एक ने लिखा गुजर जाती है यह जिंदगी इसी जद्दोजहद में।”
वायरल वीडियो में शख्स की मजबूरी और बेबसी के साथ ट्रेन के पीछे भागते देख निश्चित तौर पर आप भी इमोशनल हो जाएंगे।