IRCTC Swarail APP: भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ा तोहफा देते हुए IRCTC Swarail APP पर टिकट बुकिंग से लेकर कैटरिंग की सुविधा देने वाले इस एप को आम यात्रियों के लिए शुरू कर दिया है, जो एंड्रॉइड में डाउनलोड कर सकते है, यानि अब पैसेंजर्स को टिकट बुक करने, पीएनआर स्टेट्स, लाइव ट्रेन ट्रैक समेत सभी सुविधा एक ऐप पर ही मिल जाएगी। मालूम हो कि इससे पहले टिकट बुकिंग के लिए अलग एप, ट्रेन में खाने बनाने के लिए अलग, तो ट्रेन ट्रैक के लिए अलग ऐप होता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, चलिए आपको बताते है इस आईआरसीटीसी स्वारेल ऐप के बारे में,
IRCTC Swarail APP में उठा सकेंगे सभी सुविधाओं का लुत्फ
बता दें कि अब यात्रियों को ट्रेन से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए कई तरह के ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी। वह अब IRCTC Swarail APP की मदद से यात्री एक ही जगह पर सारी सुविधाओं का लुत्फ उठा सकेंगे। जिसमे ट्रेन खोजें, PNR स्थिति देखें, देखें कि आपका कोच कहाँ स्थित है, ट्रेनों को लाइव ट्रैक करें, अपनी यात्रा के लिए भोजन ऑर्डर करें,
रेलवे सहायता से संपर्क करें, रिफ़ंड का अनुरोध करें,
फ़ीडबैक भेजें समेत कई सुविधाओं का लुत्फ एक ही जगह पर उठा सकेंगे। इसमें एक “मेरी बुकिंग” अनुभाग भी है जो आपकी सभी आगामी और पिछली यात्राओं को एक ही स्थान पर दिखाता है। यह छोटा है, लेकिन अगर आप नियमित रूप से यात्रा करते हैं तो यह बहुत उपयोगी है।
कैसे डाउनलोड करें आईआरसीटीसी स्वारेल ऐप
बता दें कि IRCTC Swarail APP को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले इस प्लेटस्टोर ऐप के माध्यम से डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करने के बाद आपको लॉगिंन करना होगा, जिसमे सभी जरूरी डिटेल दर्ज करनी होगी, ताकि आप इस ऐप का उपयोग कर सीधे ऐप से आरक्षित, अनारक्षित और प्लेटफ़ॉर्म टिकट बुक करने की सुविधा देता है इसलिए अब आपको लंबी कतारों में इंतजार करने या विभिन्न उपकरणों के बीच उलझने की आवश्यकता नहीं है। इस ऐप में लाइव ट्रेन ट्रैकिंग की सुविधा भी है, जो उन लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण टूल है जो कभी भी ऐसे प्लेटफॉर्म पर खड़े हुए हों जहां उन्हें उचित अपडेट नहीं मिला हो।