शनिवार, अक्टूबर 18, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशNamo Bharat Train का होगा विस्तार! मेरठ से अलवर तक फर्राटा भरेगी...

Namo Bharat Train का होगा विस्तार! मेरठ से अलवर तक फर्राटा भरेगी रैपिड रेल, गुरूग्राम, रेवाड़ी समेत इन जिलों का बदल जाएगा हुलिया

Date:

Related stories

Namo Bharat Train: दिल्ली मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के बनने के बाद अब जल्द मेरठ से अलवर के बीच नमो भारत ट्रेन का संचालन होने जा रहा है, अगर इसके रूट की बात करें तो कुल 164 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर दिल्ली होते हुए मेरठ, गुरूग्राम, रेवाड़ी होते हुए अलवर पहुंचेगी। सबसे खास बात है कि इस ट्रेन के चलने से घंटों की दूरी मिनटों में पूरी हो जाएगी। हालांकि इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

मेरठ से अलवर तक फर्राटा भरेगी Namo Bharat Train

दिल्ली-मेरठ-गाजियाबाद आआरटीएस कॉरिडोर के बाद अब दिल्ली-गुरुग्राम-एसएनबी-अलवर कॉरिडोर को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है, जो दिल्ली के सराय काले खां को मुनिरका, एरोसिटी, गुरुग्राम, रेवाड़ी और सोतानाला होते हुए राजस्थान के अलवर से जोड़ेगा। अगर इसके रूट की बात करें तो कुल 164 किलोमीटर लंबे इस रूट में करीब 22 स्टेशन मौजूद रहेंगे। बता दें कि नमो भारत ट्रेन की अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की है।

यानि दिल्ली से अलवर पहुंचने में करीब से 60 से 70 मिनट ही लगेगा। जबकि अभी दिल्ली से अलवर पहुंचने में 4 से 5 घंटे का समय लगेगा। इसके साथ ही बड़ी संख्या में प्रतिदिन लोग काम के सिलसिले में आवागमन करते है।

रेवाड़ी, गुरूग्राम समेत इन जिलों का होगा कायाकल्प

रैपिड रेल के लिए दिल्ली से अलवर के बीच करीब 22 स्टेशन होंगे, जो हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान को कनेक्ट करेगा। अगर प्रमुख स्टेशनों की बात करें तो सराय काले खां, मुनिरका, एरोसिटी, गुरुग्राम, रेवाड़ी, सोतानाला होते हुए राजस्थान के अलवर को जोड़ेगा। इसके साथ ही दिल्ली-अलवर आरआरटीएस कॉरिडोर प्रमुख शहरों के बीच तेज और कुशल परिवहन संपर्क प्रदान करके क्षेत्रीय विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जिससे एनसीआर में ट्रैफिक जाम और प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी।

और आवाजाही भी आसान हो जाएगी। नमो भारत ट्रेन के चलने से स्टेशनों के पास रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल, स्टैंड, फुड कोर्ट बनाए जाएंगे, जिससे बड़ी संख्या में रोजगार मिलने की उम्मीद है।

Latest stories