Tuesday, January 14, 2025
Homeबिज़नेसTop Stocks Trending: नए साल के दूसरे दिन भी निवेशकों के चेहरे...

Top Stocks Trending: नए साल के दूसरे दिन भी निवेशकों के चेहरे पर छाई खुशी, Jio, Bajaj समेत इन ट्रेंडिंग शेयरों ने किया कमाल; जानें शेयर मार्केट के ताजा हालात

Date:

Related stories

Top Stocks Trending: नए साल के दूसरे दिन भी शेयर मार्केट ग्रीन में खुलने से निवेशकों के चेहरे पर चमक आ गई है। गौरतलब है कि लगातार दूसरे दिन भी भारतीय शेयर बाजार में उछाल देखने को मिल रहा है। इसी बीच bajaj finserv, Jio Finance समेत कई शेयर गूगल पर ट्रेड कर रहे है। वहीं इनके शेयरों में भी जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जा रही है। जिससे निवेशकों के चेहरे खिल उठे है।

इन Top Stocks Trending के प्रदर्शन से निवेशक हुए खुश

Jio Finance के शेयरों में आई उछाल से निवेशक खुशी से झूमे

NSE के अनुसार मार्केट खुलते ही Jio Finance के शेयरों में आई अच्छी खासी उछाल से निवेशकों के चेहरे पर खुशी छा गई है। एनएसई के अनुसार जिओ फाइनेंस सर्विस में 0.049 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। जिसके बाद निवेशकों को अच्छा खासा मुनाफा होने की उम्मीद है। वहीं यह Top Stocks Trending शेयरों में से एक है।

BAJAJFINSV के शेयरों में भी 3.13 प्रतिशत की बढ़ोतरी

गौरतलब है कि बाजार खुलने के साथ ही BAJAJFINSV के शेयरों में भी काफी बढ़ोतरी देखी गई। NSE के मुताबिक बजाज के शेयरों में 3.13 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई। वहीं बजाज का स्टॉक 7188 रुपये प्रति शेयर के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया और सुबह 10:05 बजे सेंसेक्स का शीर्ष गेनर था।

इन शेयरों ने निवेशकों को किया निराश – Top Stocks Trending

नए साल के दूसरे दिन कई ऐसे Top Stocks Trending शेयर है, जिसने निवेशकों को निराश किया, जिसमे NTPC, ITC के शेयर शामिल है। अगर NTPC के शेयरों की बात करें तो NSE के मुताबिक ITC के शेयरों में 0.60 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, तो आईटीसी के शेयरों में 0.20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है, जिसके बाद निवेशकों को निराशा हाथ लगी है।

Sensex , Nifty में दिखी उछाल

Top Stocks Trending शेयरों के अलावा बाजार खुलने के बाद से ही सेंसेक्स और निफ्टी ग्रीन में ही ट्रेंड बना रहे है। खबर लिखे जानें तक सेंसेक्स में 0.86 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं निफ्टी 50 की बात करें तो खबर लिखे जानें तक यह 0.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ ग्रीन में बना हुआ है।

Latest stories