Vande Bharat Train: देश को एक और नई वंदे भारत मिलने जा रही है, हालांकि इसका परिचालन नॉर्थ ईस्ट के बीच होगा। गौरतलब है कि देश के लगभग सभी राज्यों में वंदे भारत ट्रेन का परिचालन जारी है। गौरतलब है कि Vande Bharat Train भारत की पहली हाई स्पीड ट्रेन है जो 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से दौर सकती है। वहीं अब भारतीय रेलवे से अगरतला से गुवाहटी के बीच वंदे भारत चलाने की योजना बना रही, वहीं इसे लेकर रेलवे की तैयारी लगभग पूरी कर लगी गई है, साथ ही अगरतला से गुवाहटी के बीच लगभग 500 से अधिक की दूरी महज 9 घंटे में पूरी की जा सकेगी।
अगरतला और गुवाहटी के बीच चलेगी नई Vande Bharat Train
आपको बता दें कि त्रिपुरा को पहली वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है, जो अगरतला से गुवाहटी के बीच चलेगी। माना जा रहा है कि Vande Bharat Train चलने के बाद आसान और त्रिपुरा की दूरी बेहद कम हो जाएगी। इसके अलावा 562 किलोमीटर की दूरी महज 9 घंटे में पूरी हो सकेगी, जिसमें अभी 13 से 14 घंटे का समय लगता है। इसके अलावा सैलानियों के लिए यह काफी अहम रोल निभाएगा, गुवाहटी से अगरतला या त्रिपुरा जानें वाले सैलानी भी इस ट्रेन की मदद से वहां पहुंच सकेंगे।
क्या रहेगा वंदे भारत ट्रेन का रूट?
जानकारी के मुताबिक अपनी यात्रा के दौरान, अगरतला से गुवाहाटी तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन धर्मनगर, न्यू करीमगंज और बदरपुर जंक्शन सहित प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। हालांकि इसके लेकर अभी अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, वहीं अगर रूट की बात करें तो अगरतला से गुवाहाटी जाने वाली वंदे भारत ट्रेन अगरतला से सुबह 6:00 बजे रवाना होकर लगभग 14:00 बजे गुवाहाटी पहुँचेगी। वापसी में यह ट्रेन लगभग 15:00 बजे गुवाहाटी से रवाना होकर 23:30 बजे त्रिपुरा की राजधानी पहुँचेगी।
अगरतला-गुवाहाटी वंदे भारत ट्रेन का समय रेलवे द्वारा ट्रेन का अंतिम चार्ट जारी किए जाने के बाद ही स्पष्ट किया जाएगा। वहीं अगर इसके किराए की बात करें तो अगरतला से गुवाहाटी के बीच एसी चेयर कार में यात्रा का किराया 1600-1700 रुपये होने की संभावना है, जबकि एक्जीक्यूटिव एसी चेयर कार में यात्रा का किराया 2100-2400 रुपये होने की उम्मीद है। हालांकि इसे लेकर रेलवे जल्द घोषणा कर सकता है।