Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंAero India 2025: Indian Air Force की टीमें सूर्य किरण और सारंग...

Aero India 2025: Indian Air Force की टीमें सूर्य किरण और सारंग का आसमान में दिखेगा अदभुत नजारा, पहली बार विदेशी लड़ाकू विमान भी लेंगे हिस्सा

Date:

Related stories

Rafale in Air Exercise: राफेल पहली बार विदेशी सैन्य अभ्यास में लेगा हिस्सा, आज फ्रांस रवाना होगा दल

भारतीय वायुसेना का एक दल आज फ्रांस के लिए रवाना होगा। यह दल फ्रांस के मोंट-डी-मार्सन मिलिट्री बेस पर होने वाले बहुराष्ट्रीय हवाई अभ्यास में हिस्सा लेगा।

Aero India 2025: इंडियन एयर फोर्स के लिए 10 फरवरी से शुरू होने वाले एयरो इंडिया 2025 काफी खास रहने वाला है। बैंगलोर के आसमान में लोगों को अदभुत नजारा देखने को मिलेगा। Air Show Bangalore का आयोजन 14 फरवरी 2025 तक चलेगा। Indian Air Force एयर शो बैंगलोर में अपनी मशहूर टीम सूर्य किरण और सारंग के साथ मंत्रमुग्ध करने वाला प्रदर्शन करेंगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह शानदार कार्यक्रम Yelahanka एयर फोर्स स्टेशन में भव्य रूप से चलेगा।

Aero India 2025 में पहली बार विदेशी लड़ाकू विमान दिखाएंगे आसमानी करतब

इंडियन एयर फोर्स ने बताया है कि एयरो इंडिया 2025 के दौरान सूर्य किरण और सारंग वायुदस्ता आसमान में ऐरोबेटिक प्रदर्शन करेंगी। इस दौरान दुनियाभर के देश भारत की हवाई ताकत को देखेंगे। Indian Air Force के मुताबिक, Air Show Bangalore में ये दोनों टीमें गजब के हवाई करतब करती नजर आएंगी।

आपको बता दें कि सूर्य किरण टीम को 1996 में बनाया गया था। इस टीम में 9 हॉक एमके 132 विमानों को रखा गया है। वहीं, सारंग हेलीकॉप्टर अधिकतर रोबेटिक प्रदर्शन में ही भाग लेता है। एयर शो बैंगलोर में पहली बार विदेशी लड़ाकू विमान भी भाग लेंगे। भारतीय वायु सेना के अनुसार, इस मेग एयर शो में पांचवी जेनरेशन के रुसी एयरक्राफ्ट के तहत Su-57 लड़ाकू विमान भी अपना दमदार प्रदर्शन करता हुआ नजर आएगा। इसके साथ ही पांचवी जेनरेशन का ही अमेरिका का F-35 हल्का लड़ाकू विमान भी आसमान में जबरदस्त करतब करेगा।

एयरो इंडिया 2025 के लिए इतनी है एंट्री टिकट

बैंगलोर के पास Yelahanka एयर फोर्स स्टेशन में आयोजित हो रहे Aero India 2025 का कार्यक्रम एशिया का सबसे बड़ा एयर शो है। इस दौरान Indian Air Force के साथ दुनिया के ताकतवर देश भी अपने लड़ाकू विमानों के साथ शामिल हो रहे हैं। इंडियन एयर फोर्स ने बताया है कि 10 से 12 फरवरी 2025 तक सिर्फ बिजनेस ट्रैवलर्स के लिए आरक्षित रखे गए हैं।

इसके बाद 13 और 14 फरवरी को आम जनता Air Show Bangalore में भाग ले सकेगी। एयर शो बैंगलोर में जाने के लिए लोगों को 2500 रुपये की टिकट लेनी होगी। वहीं, बिजनेस विजिटर्स के लिए 5000 रुपये की टिकट रखी गई है। अगर आप इस एयर शो का हिस्सा बनना चाहते हैं तो एयरो इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट हासिल कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories