Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे कश्मीर ही नहीं जम्मू के कटरा में स्थित माता वैष्णों देवी मंदिर में भी सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है, आलम है कि रेलवे स्टेशन पर डबल चेकिंग की जा रही है, इस अलावा सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गयाा है, ताकि श्रद्धालुओं किसी प्रकार की परेशानी न हो और इस दौरान किसी प्रकार की अनहोनी घटना न घटे। इसे अलावा माता वैष्णों देवी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो।
Pahalgam Terror Attack के बाद कटरा और Mata Vaishno Devi में सुरक्षा चाकचौबंध
बता दें कि Pahalgam Terror Attack के बाद जम्मू के कटरा में स्थित Mata Vaishno Devi मंदिर में भी सुरक्षा को दोगुना कर दिया गया है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो सके। प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए देश के अन्य-अन्य राज्यों से आते है, जिसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है। मालूम हो कि कटरा से श्रीनगर के बीच नई वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना बनाई जा रही थी, जिसका उद्घाटन 19 अप्रैल को होने वाला था, लेकिन सुरक्षा मौसम खराब होने के बाद यह दौरा रद्द कर दिया गया था, जिसके कुछ दिन बाद ही बड़ी आतंकवादी घटना हो गई।
Mata Vaishno Devi जाते वक्त श्रद्धालु इन बातों का रखें ध्यान
गौरतलब है कि अभी जम्मू कश्मीर जानें वाले सभी रास्ते जैसे स्टेशन, बस स्टैंड पर सेना द्वारा कड़ी चेकिंग की जा रही है। अगर कोई श्रद्धालु या पर्यटक जम्मू कश्मीर जाने की सोच रहा है, तो उसे कुछ दिशा निर्देशों को ध्यान रखना होगा, जिसमे अपने साथ जरूरी दस्तावेज से लेकर होटल बुकिंग टिकट रख सकते है। मालूम हो कि Pahalgam Terror Attack में 28 लोगों की मौत हो गई थी। मिनी स्विट्जरलैंड कहे जाने वाली पहलगाम के उस टूरिस्ट पर आतंकियों ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया था।
इसके बाद से कश्मीर और जम्मू के सभी टूरिस्ट जगहों पर भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती कई गई है। वहीं अब इस मामले में हलचल तेज हो गई है, बिहार से पीएम मोदी ने आतंक के खिलाफ कड़ा संदेश दे दिया और उन्होंने साफ कह दिया कि हमला करने वालों को ऐसी सजा देंगे की वह याद रखेंगे।