Thursday, March 27, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशAligarh Muslim University में बीफ बिरयानी परोसे जाने पर मचा जबरदस्त हंगामा,...

Aligarh Muslim University में बीफ बिरयानी परोसे जाने पर मचा जबरदस्त हंगामा, विवाद के बीच पुलिस ने दी प्रतिक्रिया; जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

Aligarh Muslim University: यूपी के सबसे चर्चित यूनिवर्सिटी में से एक अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल इस बार बीफ बिरयानी को लेकर पूरे यूनिवर्सिटी में बवाल मच गया है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक यूनिवर्सिटी के सुलेमान हॉस्टल में बीफ बिरयानी के नोटिस के बाद से ही बवाल मचा हुआ है। इसके लेकर कई हिंदूवादी संगठन कार्रवाई की मांग कर रहे है, जिसपर अब अलीगढ़ पुलिस ने भी प्रतिक्रिया दी है।

Aligarh Muslim University में बीफ बिरयानी से मचा बवाल

आपको बता दें कि UttarPradesh.ORG News नाम के एक एक्स हैंडल से इस खबर को शेयर किया गया है। पोस्ट के अनुसार “अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सुलेमान हॉल में सीनियर फूड को लेकर जारी एक नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रविवार के लंच मेन्यू में बदलाव की बात कही गई थी। नोटिस के अनुसार, छात्रों की मांग पर चिकन बिरयानी की जगह बीफ बिरयानी परोसे जाने का जिक्र था,

जिससे यह मामला चर्चा में आ गया। इस पर विश्वविद्यालय प्रशासन की सफाई आई है। AMU के प्रॉक्टर वसीम अहमद ने स्पष्ट किया कि सुलेमान हॉल के मेन्यू में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह केवल एक टाइपिंग गलती थी। उन्होंने कहा कि भोजन पहले की तरह ही परोसा जाएगा, और इस मुद्दे को लेकर फैल रही अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए।

बीफ बिरयानी विवाद पर अलीगढ़ पुलिस ने दी प्रतिक्रिया

गौरतलब है कि Aligarh Muslim University में बीफ बिरयानी परोसे जाना का मामला तूल पकड़ता देख अलीगढ़ पुलिस ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, UttarPradesh.ORG News किए गए इस पोस्ट का जवाब देते हुए अलीगढ़ पुलिस ने लिखा कि

“प्रकरण को संज्ञान में लेकर ठोस विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है”। वहीं अब देखने होगा कि यूनिवर्सिटी की तरह से इस पर क्या प्रतिक्रिया सामने आती है।

Latest stories