गुरूवार, नवम्बर 13, 2025
होमख़ास खबरेंAndhra Pradesh News: सीएम चंद्रबाबू नायडू ने फार्मा कंपनी में हुए ब्लास्ट...

Andhra Pradesh News: सीएम चंद्रबाबू नायडू ने फार्मा कंपनी में हुए ब्लास्ट के घायलों से की मुलाकात, मृतक के परिजनों को मिलेंगे 1 करोड़ रूपये

Date:

Related stories

Andhra Pradesh News: बीते दिन यानि 21 अगस्त को आंध्र प्रदेश में एक बड़ा हादसा हो गया है। आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश के अनकापल्ले में एक फार्मा कंपनी में जोरदार विस्फोट हुआ, जिसमे 17 लोगों की अभी तक जान चली गई है। वहीं दर्जनों लोग घायल है। अभी भी राहत और बचाव का कार्य जारी है। बता दें कि यह घटना तब हुई जब सभी लोग दोपहर का खाना खा रहे थे। विस्फोट इतना तेज था की चारो तरफ धुआं फैल गया। कुछ समय तक किसी को पता ही नहीं चला की क्या हुआ है।

17 लोगों की जा चुकी है जान

बता दें कि यह हादसा अच्युतापुरम स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (SEZ)में स्थित एस्सेन्टिया साइंस प्राइवेट लिमिटेड में हुई। जानकारी के मुताबिक अभी तक इस घटना में 17 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं 40 लोगों के घायलों होने की खबर है। घायलों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। चारो तरफ अफरातफरी मच गई। वहीं डीएम ने बताया कि फैक्ट्री में दो पालियों में 381 कर्मचारी काम करते हैं, संदेह है कि विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ। हालांकि घटना के असली कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

सीएम चंद्रबाबू नायडू ने घायलों से की मुलाकात

आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने घायलों से मुलाकात की, उन्होंने इसकी जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी है। उन्होंने लिखा कि मैंने विशाखा अस्पताल में अच्युतपुरम फार्मा कंपनी दुर्घटना के पीड़ितों से मुलाकात की। मैंने उन्हें और उनके परिवार वालों को हिम्मत दी। मैंने आश्वासन दिया है कि प्रभावित परिवारों का ख्याल रखा जाएगा। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि जिनका इलाज चल रहा है वे पूर्ण स्वस्थ होकर लौट आएं।

इस दुखद दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के प्रत्येक परिवारों को 1 करोड़ रुपये, गंभीर रूप से प्रत्येक घायलों के परिवारों को 50 लाख और मामूली चोटों के लिए 25 लाख रूपये दिए जाएंगे। हम भविष्य में प्रभावित परिवारों के साथ खड़े रहेंगे। हम दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी आवश्यक उपाय करेंगे।

Latest stories