सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंAndhra Pradesh News: सीएम चंद्रबाबू नायडू ने फार्मा कंपनी में हुए ब्लास्ट...

Andhra Pradesh News: सीएम चंद्रबाबू नायडू ने फार्मा कंपनी में हुए ब्लास्ट के घायलों से की मुलाकात, मृतक के परिजनों को मिलेंगे 1 करोड़ रूपये

Date:

Related stories

Pawan Kalyan: आंध्र प्रदेश में पर्यटन को रफ्तार देने की तैयारी में JSP चीफ! दिल्ली में कई मंत्रियों से मुलाकात कर की चर्चा

Pawan Kalyan: देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में पर्यटन का विशेष महत्व है। पर्यटन क्षेत्र से राज्यों को भारी-भरकम राजस्व की प्राप्ति होती है। इसकी मदद से राज्य विकास के अन्य कार्यों को अंजाम देते हैं।

‘कम से कम भगवान को राजनीति..,’ Tirupati Laddu Case में SC का सख्त रूख, आंध्र प्रदेश सरकार को जमकर लगी फटकार; पढ़ें रिपोर्ट

SC on Tirupati Laddu Case: देश की राजधानी दिल्ली में स्थित उच्चतम न्यायालय (SC) में आज तिरुपति देवस्थानम मंदिर के लड्डूओं में कथित रूप से मिलावट से जुड़े मामले पर सुनवाई हो रही है।

Andhra Pradesh News: बीते दिन यानि 21 अगस्त को आंध्र प्रदेश में एक बड़ा हादसा हो गया है। आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश के अनकापल्ले में एक फार्मा कंपनी में जोरदार विस्फोट हुआ, जिसमे 17 लोगों की अभी तक जान चली गई है। वहीं दर्जनों लोग घायल है। अभी भी राहत और बचाव का कार्य जारी है। बता दें कि यह घटना तब हुई जब सभी लोग दोपहर का खाना खा रहे थे। विस्फोट इतना तेज था की चारो तरफ धुआं फैल गया। कुछ समय तक किसी को पता ही नहीं चला की क्या हुआ है।

17 लोगों की जा चुकी है जान

बता दें कि यह हादसा अच्युतापुरम स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (SEZ)में स्थित एस्सेन्टिया साइंस प्राइवेट लिमिटेड में हुई। जानकारी के मुताबिक अभी तक इस घटना में 17 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं 40 लोगों के घायलों होने की खबर है। घायलों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। चारो तरफ अफरातफरी मच गई। वहीं डीएम ने बताया कि फैक्ट्री में दो पालियों में 381 कर्मचारी काम करते हैं, संदेह है कि विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ। हालांकि घटना के असली कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

सीएम चंद्रबाबू नायडू ने घायलों से की मुलाकात

आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने घायलों से मुलाकात की, उन्होंने इसकी जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी है। उन्होंने लिखा कि मैंने विशाखा अस्पताल में अच्युतपुरम फार्मा कंपनी दुर्घटना के पीड़ितों से मुलाकात की। मैंने उन्हें और उनके परिवार वालों को हिम्मत दी। मैंने आश्वासन दिया है कि प्रभावित परिवारों का ख्याल रखा जाएगा। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि जिनका इलाज चल रहा है वे पूर्ण स्वस्थ होकर लौट आएं।

इस दुखद दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के प्रत्येक परिवारों को 1 करोड़ रुपये, गंभीर रूप से प्रत्येक घायलों के परिवारों को 50 लाख और मामूली चोटों के लिए 25 लाख रूपये दिए जाएंगे। हम भविष्य में प्रभावित परिवारों के साथ खड़े रहेंगे। हम दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी आवश्यक उपाय करेंगे।

Latest stories