Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंAyushman Bharat PM-JAY Scheme की 6वीं वर्षगांठ! जानें मोदी सरकार के इस...

Ayushman Bharat PM-JAY Scheme की 6वीं वर्षगांठ! जानें मोदी सरकार के इस योजना की सभी बारीक बातें और लाभ उठाने का प्रोसेस

Date:

Related stories

World Cancer Day 2025: कैंसर मरीजों के लिए वरदान बनी आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना! MP के कई इलाकों में मिला मुफ्त इलाज

World Cancer Day 2025: जैसे ही दुनिया 2025 में विश्व कैंसर दिवस मना रही है और कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास कर रही है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) मध्य प्रदेश में लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव बनकर उभरी है।

PM Surya Ghar Yojana के तहत हुए लाखों रूफटॉप इंस्टॉलेशन! वर्ष 2047 तक के लिए मोदी सरकार ने निर्धारित किया लक्ष्य

PM Surya Ghar Yojana: भारत की सौर रूफटॉप योजना, पीएम-सूर्य घर ने 8.5 लाख से अधिक रूफटॉप इंस्टॉलेशन का महत्वपूर्ण मील का पत्थर पार कर लिया है। यह उपलब्धि देश को 10 मिलियन हाउसहोल्ड को सौर ऊर्जा से संचालित करने के लक्ष्य के करीब लाती है।

National Girl Child Day 2025: बालिकाओं को सशक्त करने में कितनी सफल हुई सरकार? MP-UP से Haryana, Rajasthan तक क्या बदली तस्वीर?

National Girl Child Day 2025: सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर आज बालिका सशक्तिकरण को लेकर खूब चर्चा छिड़ी है। नेशनल गर्ल चाइल्ड डे 2025, राष्ट्रीय बालिका दिवस आदि जैसे टर्म ट्रेंड का विषय बने हैं।

PM Surya Ghar Yojana बदल रहा देश की तस्वीर! वर्षों बाद LoC के पास स्थित जिले में मिली बिजली; खुशी से झूम उठे लाभार्थी

PM Surya Ghar Yojana: प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना ने पूंछ के लोगों की जिंदगी बदल दी है। भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (LoC) के पास स्थित पूंछ जिले में लंबे समय से बिजली कटौती की समस्या थी।

Ayushman Bharat PM-JAY Scheme: स्वास्थ्य के क्षेत्र में केन्द्र की मोदी सरकार ने बड़ा काम करते हुए ने 23 सितंबर 2018 को आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना लॉन्च किया था। मोदी सरकार (Modi Govt.) की इस खास योजना को लॉन्च हुए आज 6 वर्ष पूरे हो गए। केन्द्र की इस खास योजना का लक्ष्य देश के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है।

केन्द्र की इस योजना के माध्यम से करोड़ो लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक का वार्षिक बीमा दिया जाता है। ऐसे में आज Ayushman Bharat PM-JAY Scheme की 6वीं वर्षगांठ पर हम आपको इस योजना से जुड़ी सभी बारीक बातें और लाभ उठाने का प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताने की कोशिश करते हैं।

Ayushman Bharat PM-JAY Scheme से जुड़ी बारीक बातें

केन्द्र की आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना को लॉन्च हुए आज 6 वर्ष पूरे हो गए हैं। सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 21-08-2024 तक 40422893 आयुष्मान कार्ड जारी किए जा चुके हैं। वहीं 21-08-2024 तक 3882673 लाभार्थियों को लाभ पहुंचाकर उनका इलाज किया जा चुका है। अस्पतालों की बात करें तो अब तक 544 प्राइवेट अस्पताल और 495 सरकारी अस्पतालों को इसके अंतर्गत सूचीबद्ध किया जा चुका है।

कैसे उठाएं योजना का लाभ?

आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का लाभ उठाने के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाना अनिवार्य होगा। इसके लिए लोगों को एक पहचान पत्र (आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी) लेकर कॉमन सर्विस सेंटर (CSC), लोक सेवा केंद्र, यूटीआई-आईटीएसएल केंद्र पर जाना होगा। इसके बाद पात्रता की जांच कराएं और चिह्नित ग्राम रोजगार सहायक एवं वार्ड इंचार्ज के सहयोग से आयुष्मान कार्ड बनवाएं। आयुष्मान कार्ड बन जाने के बाद आप किसी भी सूचिबद्ध अस्पताल में प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक उपचार का लाभ उठा सकते हैं।

पात्रता की जांच

आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का लाभ उठाने के लिए पात्रता की जांच करना अनिवार्य है। इसके लिए आवेदक (http://mera.pmjay.gov.in/search/login) पर जाकर अपनी पात्रता जांच सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories