Bihar Cabinet Expansion: सियासी भूचाल का अगला पड़ाव क्या बिहार होगा? बिहार कैबिनेट एक्सपैंशन के बाद इसकी अटकलें और तेज हो गई हैं। दरअसल, आज महा शिवरात्रि के दिन हुई बिहार कैबिनेट विस्तार में 7 नए चेहरों को जगह मिली है। हैरत की बात है कि मंत्री बनने वाले सातों विधायक BJP खेमे से हैं। जेडीयू विधायकों को Bihar Cabinet Expansion में निराशा हाथ लगी है। अब सवाल है कि क्या बीजेपी ने मंत्रिमंडल विस्तार में सीएम नीतीश कुमार की अनदेखी की है? क्या बिहार में भी महाराष्ट्र वाला खेला खेलने की योजना है? Nitish Kumar क्या बिहार के अगले एकनाथ शिंदे हो सकते हैं? इन सभी सवालों का जवाब ढूंढ़ने की कोशिश की जाएगी और साथ ही बदले समीकरण के बारे में बताया जाएगा।
क्या Bihar में होगा महाराष्ट्र वाला खेला?
एक दौर था जब बीजेपी एकनाथ शिंदे को माथे पर लेकर घूमती थी। महाराष्ट्र की सियासत में एकनाथ शिंदे का जलवा था और बगावत कर आए शिंदे राज्य के सीएम बने। फिर चुनाव में NDA की जीत के बाद तस्वीर बदली और शिंदे को बीजेपी ने हलके से किनारे कर डिप्टी सीएम बना दिया। Bihar Cabinet Expansion के बाद सवाल है कि क्या बिहार में भी महाराष्ट्र वाला खेला संभव है। बता दें कि ऐसा होता प्रतीत नहीं नजर आ रहा है। दरअसल, महाराष्ट्र में बीजेपी बगैर सीएम फेस के चुनाव लड़ी थी। हालांकि, बिहार में पहले ही Nitish Kumar के नाम का ऐलान किया जा चुका है। बावजूद इसके हम कहेंगे कि ये राजनीति है और यहां किसी भी संभावनाओं को टाला नहीं जा सकता है। ऐसे में निकट भविष्य में यदि समीकरण बदले, तो BJP नीतीश कुमार को दरकिनार कर फ्रंटफुट से खेलने में देर नहीं करेगी।
Bihar Cabinet Expansion के बाद बदला मंत्रिमंडल का समीकरण
गौर फरमाने वाली बात है कि आज बिहार मंत्रिमंडल के विस्तार में JDU के किसी विधायक ने शपथ नहीं ली है। मंत्री पद की शपथ लेने वाले सातो विधायक संजय सरावगी, सुनील कुमार, जीवेश मिश्रा, राजू सिंह, मोती लाल प्रसाद, कृष्ण कुमार पटेल मंटू और विजय मंडल BJP के खेमे से हैं। ऐसे में Bihar Cabinet Expansion में बीजेपी का दबदबा सर चढ़कर बोल रहा है। राज भवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह के बाद पटना के सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या बीजेपी, नीतीश कुमार कपर भारी पड़ रही है? यदि ऐसा रहा और बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी को अच्छी सीटें मिलीं, तो पार्टी फ्रंटफुट से खेलने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।