Donald Trump: यूएसएआईडी के जरिए भारत को मतदान के लिए दिए जा रहे 21 मिलियन डॉलर को लेकर अमेरिका ही नहीं बल्कि भारत में भी सियासी बवाल मचा हुआ है। यहां की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप के इस दौर को उस वक्त बल मिला है जब US राष्ट्रपति Donald Trump ने चौथी बार भारत पर बड़ा आरोप गढ़ा।
बीते शुक्रवार को ‘इंडियन एक्सप्रेस’ ने एक खोजी रिपोर्ट प्रकाशित की थी। जिसमें दावा किया गया था कि भारत को 2008 के बाद से किसी भी चुनाव संबंधी परियोजना के लिए USAID के जरिए कोई फंड नहीं मिला है। गौरतलब है कि ‘Indian Express‘ की रिपोर्ट में कहा गया था कि मतदाता भागीदारी के लिए 21 मिलियन डॉलर का एकमात्र USAID अनुदान 2022 में एक परियोजना के लिए बांग्लादेश को मिला है।
वहीं, इन सबके बीच कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने शनिवार को केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। खेड़ा ने सत्तारूढ़ पार्टी भारतीय जनता पार्टी और PM Modi पर निशाना साधते हुए कहा, ‘यह बताया जाना चाहिए कि 21 मिलियन डॉलर कहां गए?
कांग्रेस प्रवक्ता ने PM मोदी से पूछे सवाल
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि ”इस खुलासे के बाद ‘भाजपा और उसके अंध समर्थकों’ को अपने शब्द वापस लेने होंगे। BJP ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने के लिए विदेशी मदद लेने का आरोप लगाया है।”
कांग्रेस पार्टी के X-हैंडस से जारी इस पोस्ट में लिखा गया, ”डोनाल्ड ट्रंप ने आज कहा कि मैंने अपने मित्र नरेंद्र मोदी को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए 21 मिलियन डॉलर दिए हैं। लेकिन ट्रंप के इस बयान के बाद आज चारों तरफ सन्नाटा है। इसलिए हम नरेंद्र मोदी से जानना चाहते हैं कि ये 21 मिलियन डॉलर कहां गए? क्योंकि Trump के बयान से यह साबित हो गया है कि उन्होंने चुनावों को प्रभावित करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मोदी को 21 मिलियन डॉलर दिए। क्योंकि हम लगातार मतदाता मतदान को लेकर सवाल पूछ रहे हैं कि क्या इस पैसे से मतदाता मतदान बढ़ रहा है? नरेंद्र मोदी चाहे जितना भी विदेशी फंड ले आएं, वे भारत के लोकतंत्र को कमजोर नहीं कर पाएंगे।”
इन मीडिया रिपोर्ट पर सियासी घमासान
आपको बता दें कि The Washington Post की रिपोर्ट इंडियन एक्सप्रेस के उस लेख का समर्थन कर रही है, जिसमें कहा गया था कि भारत को 2008 के बाद से किसी भी चुनाव संबंधी परियोजना के लिए USAID के जरिए कोई धनराशि नहीं प्राप्त हुई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर BJP आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने मीडिया रिपोर्ट और विपक्ष पर तंज कसा।
वे एक्स पर US राष्ट्रपति के बयान का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखते हैं, “लगातार तीसरे दिन, अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने भारत में मतदान को बढ़ावा देने के लिए USAID द्वारा वित्त पोषित प्रयासों के बारे में अपना दावा दोहराया। उन्होंने कहा, “हम भारत में मतदान को बढ़ावा देने के लिए 21 मिलियन डॉलर दे रहे हैं। हमारा क्या? मैं भी मतदान करना चाहता हूं।” लेकिन उन्हें अपने देश के खर्च के बारे में क्या पता है? Indian Express और विक्षिप्त वामपंथी सोचते हैं कि वे बेहतर जानते हैं!”
वहीं डोनाल्ड ट्रंप कहते हैं कि, “मेरे मित्र Prime Minister Narendra Modi और भारत को वोटिंग के लिए 21 मिलियन डॉलर दिए जा रहे हैं। India Elections के लिए हमें 21 मिलियन डॉलर दिए जा रहे हैं। हमारा क्या? मैं भी मतदान चाहता हूँ।”
बहरहाल, मीडिया संस्थानों के रिपोर्ट देश की प्रमुख पार्टी भाजपा और Congress के बीच राजनीतिक विवाद का बढ़ता जा रहा है। यहां यह जानना जरुरी है कि अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेते हुए भारत को ‘मतदान’ के लिए 21 मिलियन डॉलर देने के आरोप को दोहराया है। यहां गौर करने वाली बात यह है कि यह पहली बार है जब ट्रंप ने इस मुद्दे में PM मोदी का नाम लिया है।
ये भी पढ़ेें: Israeli Hostage Viral Video: रिहाई के दौरान इजरायली बंधक ने चूमा हमास सदस्यों का माथा, किसिंग सीन देख रोमांचित हो उठेंगे आप