शनिवार, अक्टूबर 18, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशChhangur Conversion Case में ED की हुई एंट्री! उत्तर प्रदेश, मुंबई समेत...

Chhangur Conversion Case में ED की हुई एंट्री! उत्तर प्रदेश, मुंबई समेत कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की ताबड़तोड़ छापेमारी; जानें लेटेस्ट अपडेट

Date:

Related stories

Chhangur Conversion Case: धर्म प्ररिवर्तन के मामले में यूपी एटीएस ने जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को हाल ही में गिरफ्तार किया था। इसके बाद यूपी सरकार ने Chhangur Baba द्वारा बलरामपुर में बनाए गए कोठी को भी ध्वस्त कर दिया था। वहीं अब Chhangur Conversion Case में ED की हुई एंट्री हो गई है। आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने आज तड़के 14 ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है, जिनमें उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के उतरौला में 12 और मुंबई में दो परिसर शामिल हैं। तलाशी आज सुबह 5 बजे शुरू हुई। बता दें कि छांगुर बाबा पर आरोप है कि धर्म परिवर्तन के एवज में उसे विदेशों से फंडिंग आती है। छांगुर उर्फ जमालुद्दीन के लगभग 40 बैंक अकाउंट का पता लगाया गया है।

Chhangur Conversion Case में ED की हुई एंट्री

बता दें कि Chhangur Conversion Case मामले में ED का ताबड़तोड़ एक्शन लगातार जारी है।ये छापे 14 अलग-अलग जगहों पर चल रहे हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश के बलरामपुर ज़िले के उतरौला में 12 और मुंबई में दो परिसर शामिल हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई सुबह लगभग 5 बजे शुरू हुई। एजेंसी कथित अवैध धर्मांतरण से जुड़े संभावित धन शोधन और विदेशी फंडिंग के पहलुओं की जाँच कर रही है।

यह कदम ईडी द्वारा जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के खिलाफ औपचारिक जांच शुरू करने के कुछ दिनों बाद उठाया गया है, जिन पर धर्मांतरण, विदेशी धन के दुरुपयोग और राष्ट्रीय सुरक्षा को संभावित रूप से खतरा पहुँचाने वाली गतिविधियों से जुड़े गंभीर आरोप हैं। और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ सकते हैं।

40 बैंक खातों में 106 करोड़ से अधिक धनराशि शामिल

बताते चले कि Chhangur Conversion Case में ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट दर्ज की ताकि धन शोधन के अपराधों की जांच की जा सके और यह जानकारी जुटाई जा सके कि उनके 40 बैंक खातों में 106 करोड़ रुपये की धनराशि है – जो मुख्य रूप से मध्य पूर्व से प्राप्त हुई है। इसके साथ ED को शक है कि हो सकता है कि इन पैसों का इस्तेमाल गैरकानूनी गतिविधियों के लिए किया गया हो, जिसमें धार्मिक धर्मांतरण और सार्वजनिक व्यवस्था को बाधित करना शामिल है। एटीएस द्वारा दी जानकारी के अनुसार छांगुर बाबा पर आरोप है कि उन्होंने एक व्यापक नेटवर्क स्थापित किया है। जो चांद औलिया दरगाह परिसर से संचालित होता है, जहाँ वह नियमित रूप से बड़ी सभाओं का आयोजन करते थे जिनमें भारतीय और विदेशी दोनों नागरिक शामिल होते थे।”

Latest stories