Monday, May 19, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशखुशखबरी! Greater Noida और Gurugram के बीच अब सफर के समय में...

खुशखबरी! Greater Noida और Gurugram के बीच अब सफर के समय में होगी भारी कटौती, जानें RRTS की परियोजना कैसे बनेगी वरदान?

Date:

Related stories

Delhi-NCR Earthquake: हिमालय से निकटता या लिथोस्फेरिक प्लेटों की स्थिति! राजधानी क्यों है ‘Seismic Zone IV’ के अधीन? पढ़ें

Delhi-NCR Earthquake: राजधानी में लगे भूकंप के जोरदार झटकों ने एक नई चर्चा को जन्म दे दिया है। इपीसेंटर और अर्थक्वेक स्केल से इतर अब चर्चा सेस्मिक जोन-4 की हो रही है। इसका आशय भूकंपीय क्षेत्र से है।

Delhi-NCR News: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के प्रमुख रिहायशी इलाकों में शामिल ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) और गुरुग्राम वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम (Gurugram) के बीच नए रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) कॉरिडोर के निर्माण को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं।

दावा किया जा रहा है कि आरआरटीएस की इस खास परियोजना के पूरा होने के साथ ही दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR News) के लोगों का सफर बेहद आसान हो सकेगा। लोग झटपट एक स्थान से दूसरा स्थान तक पहुंच कर अपना सफर पूरा कर सकेंगे और उनकी यात्रा के लिए पहले की तुतना में लगने वाले समय में भारी कटौती हो सकेगी।

Delhi-NCR News- RRTS की नई परियोजना क्यों है खास?

रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) कॉरिडोर के निर्माण की चर्चा जोरों पर है। जानकारी के मुताबिक ये कॉरिडोर ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) से गुरुग्राम (Gurugram) के बीच बनाया जाएगा। इस परियोजना के तहत 8 स्टेशन बनाए जाएंगे जिनकी कुल लंबाई 60 किमी होने की खबर है। आरआरटीएस कॉरिडोर की शुरुआत गुरुग्राम से होगी जो कि फरीदाबाद के रास्ते ग्रेटर नोएडा सेक्टर-142 और ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में समाप्त हो सकेगा। दावा किया जा रहा है कि इस नए आरआरटीएस कॉरिडोर के निर्माण के साथ ही लोगों का जीवन आसान हो सकेगा और वे झटपट अपना सफर पूरा कर सकेंगे।

RRTS कॉरिडोर के लिए 15000 करोड़ रुपये का अनुमानित खर्च

गुरुग्राम से ग्रेटर नोएडा के बीच प्रस्तावित नए आरआरटीएस कॉरिडोर के लिए लगने वाले खर्च का भी अनुमान जताया गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस परियोजना के लिए करीब 15000 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। 60 किमी लंबे आरआरटीएस कॉरिडोर के निर्माण और इसके विस्तार हेतु हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी (Nayab Saini) और शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) के बीच एक बैठक भी हुई है।

दोनों वरिष्ठ नेताओं के बीच हुई बैठक में गुरुग्राम-ग्रेटर नोएडा आरआरटीएस कॉरिडोर (Gurugram-Greater Noida RRTS Corridor) के साथ सराय काले खां को करनाल से जोड़ने के लिए आरआरटीएस लाइन का विस्तार करने और गुरुग्राम से बाढ़सा में एम्स तक मेट्रो लाइन का विस्तार करने की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई है। यदि इन प्रस्तावों को धरातल पर उतारा गया तो दिल्ली और हरियाणा के बीच कनेक्टिविटी बढ़ सकेगी और यात्रियों का सफर बेहद आसान हो सकेगा।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories