Tuesday, May 20, 2025
Homeदेश & राज्यदिल्लीDelhi Mayor Election: भाजपा प्रत्याशी शिखा राय ने लिया अपना नाम वापस,...

Delhi Mayor Election: भाजपा प्रत्याशी शिखा राय ने लिया अपना नाम वापस, AAP की शैली ओबेरॉय बनीं महापौर

Date:

Related stories

Delhi New CM: नतीजों के 10 दिन बाद भी BJP में सीएम फेस को लेकर उठा-पटक! पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने खोला मोर्चा; पढ़ें रिपोर्ट

Delhi New CM: दिल्ली चुनाव के नतीजे आए दस दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक भाजपा दिल्लीवालों को मुख्यमंत्री नहीं दे पाई है। मुख्यमंत्री को लेकर चल रही खींचतान को लेकर आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है।

Delhi Election Result: सियासी उतार-चढ़ाव के बीच राजधानी में AAP को झटका! यहां जाने हार के प्रमुख 5 कारण

Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है। जहां 2015 और 2020 में पार्टी ने जबरदस्त जीत दर्ज की थी, वहीं इस बार नतीजे कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं।

Delhi Mayor Election: दिल्ली में आज मेयर चुनाव के लिए वोटिंग होना था। लेकिन वोटिंग होने से पहले ही भाजपा उम्मीदवार ने अपना नाम वापस ले लिया। इसके बाद आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी शैली ओबेरॉय को महापौर निर्वाचित कर दिया गया। इसके बाद शैली ओबेरॉय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि- ‘फिर से दिल्ली का मेयर बनाने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की जनता का बहुत-बहुत धन्यवाद! मैं आश्वासन देती हूं कि दिल्ली की जनता के लिए School-Hospital, Roads, Parks का काम पूरी निष्ठा के साथ करेंगे।’

सीएम केजरीवाल ने दी बधाई

शैली ओबेरॉय के महापौर (Delhi Mayor Election) बनने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि- इस बार निर्विरोध मेयर और उप मेयर बनने पर शैली  ओबेरॉय और मोहम्मद इकबाल को बधाई। दोनों को शुभकामनाएं। लोगों को हमसे काफी उम्मीदें हैं। उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कड़ी मेहनत करें।’

ये भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली की AAP सरकार ने तैयार किया ऐसा प्लान की इस बरसात नहीं सताएगी जलभराव की समस्या!

‘भाजपा का ध्येय केवल सत्ता नहीं’

वहीं, नाम वापस लेने के बाद भाजपा मेयर प्रत्याशी शिखा राय ने कहा कि- ‘भारतीय जनता पार्टी की ओर से मैंने उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया था। उन्होंने कहा कि भाजपा का ध्येय केवल सत्ता का नहीं होता है। इस दौरान उन्होंने स्टेंडिंग कमेटी चुनाव को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि कोर्ट में यह मामला लंबित है और तारीख पर तारीख लिया जा रहा है। उन्होंने इस दौरान कमेटी के गठन की मांग की।

भाजपा ने AAP के सामने किया सरेंडर- दुर्गेश पाठक

महापौर चुनाव जीतने के बाद AAP नगर निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आज पहली बार पीएम मोदी की भाजपा ने अरविंद केजरीवाल की आप के सामने सरेंडर कर दिया। भाजपा में मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव लड़ने की भी ताकत नहीं रही। उन्होंने कहा कि पिछले एक सप्ताह से इनका सरेंडर सप्ताह चल रहा है।

Latest stories