Monday, May 19, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशDelhi-NCR Earthquake: हिमालय से निकटता या लिथोस्फेरिक प्लेटों की स्थिति! राजधानी क्यों...

Delhi-NCR Earthquake: हिमालय से निकटता या लिथोस्फेरिक प्लेटों की स्थिति! राजधानी क्यों है ‘Seismic Zone IV’ के अधीन? पढ़ें

Date:

Related stories

Delhi-NCR Earthquake: भूकंप के जोरदार झटकों ने एक नई चर्चा को जन्म दे दिया है। इपीसेंटर और अर्थक्वेक स्केल से इतर अब चर्चा सेस्मिक जोन-4 की हो रही है। इसका आशय भूकंपीय क्षेत्र से है। सवाल पूछा जा रहा है कि राजधानी दिल्ली और NCR में लगे भूकंप के झटके क्या हिमालय की निकटता के कारण हैं? या लिथोस्फेरिक प्लेटों की वर्तमान स्थिति भी Delhi-NCR Earthquake के लिए जिम्मेदार है? रिचटर स्केल पर दिल्ली-एनसीआर अर्थक्वेक की तीव्रता सामने आने के बाद सवालों का अंबार लगा पड़ा है। तो आइए बारी-बारी से दिल्ली-एनसीआर अर्थक्वेक के कारक और पहलुओं को टटोलते हुए इन सवालों का जवाब देने की कोशिश करते हैं।

Delhi-NCR Earthquake के बाद ‘Seismic Zone IV’ को लेकर छिड़ी चर्चा

अफरा-तफरी और तमाम उठते सवालों के बीच ‘सेस्मिक जोन 4’ को लेकर चर्चा छिड़ी है। आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली भूकंपीय क्षेत्र 4 के अधीन आती है। शेष तीन क्षेत्रों में देश-दुनिया के विभिन्न हिस्से आते हैं। जोन-4 में आने का आशय है कि दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भूकंप के खतरे सबसे ज्यादा होते हैं। हिमालय से राजधानी की निकटता और टेक्टॉनिक या लिथोस्फेरिक प्लेटों की गतिविधियां अर्थक्वेक की स्थिति को जन्म देती हैं। चट्टानों और धरती के भीतर लिथोस्फेरिक प्लेटों में हलचल के कारण आज भी Delhi-NCR Earthquake की स्थिति बनी। फिलवक्त नोएडा से लेकर गुरुग्राम, गाजियाबाद व राजधानी के विभिन्न इलाकों में स्थिति नियंत्रण में है। संबंधित विभाग भी दिल्ली-एनसीआर अर्थक्वेक घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है।

दिल्ली-एनसीआर अर्थक्वेक पर क्या बोले NCS निदेशक?

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के निदेशक डॉ ओपी मिश्रा ने Delhi-NCR Earthquake पर अपना पक्ष रखा है। उनका कहना है कि “दिल्ली में छोटे-छोटे भूकंप आ रहे हैं। यह भूकंप धौला कुआं में आया था। 2007 में वहां 4.7 तीव्रता का भूकंप आया था। फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है। वहां भूकंपीय क्षेत्र है। 4.0 तीव्रता के बाद 1.2 तीव्रता से कम के झटके आएंगे और यह स्वाभाविक है। इससे परेशान होने की जरूरत नही है।”

दिल्ली-एनसीआर अर्थक्वेक के अलावा बिहार के सिवान में लगे भूकंप के झटके भी सुर्खियों मे हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की मानें तो सिवान में 4.0 तीव्रता से भूकंप के झटके लगे हैं। फिलहाल विभाग के लोग सारे घटनाक्रम पर बारीक नजर बनाए हुए हैं और Richter Scale के माध्यम से निगरानी जारी है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories