Thursday, October 24, 2024
Homeख़ास खबरेंDelhi News: पहली बारिश में एयरपोर्ट की छत गिरने से 1 की...

Delhi News: पहली बारिश में एयरपोर्ट की छत गिरने से 1 की मौत, आधा दर्जन लोग घायल; जानें मंत्री Ram Mohan Naidu का पक्ष

Date:

Related stories

Delhi Blast: दिल्ली में सनसनीखेज ब्लास्ट का राज, रिमोट या डिवाइस के बिना ही धमाके से हिल गई राजधानी

Delhi Blast: देश की राजधानी दिल्ली को राष्ट्र के सबसे महफूज इलाकों में से एक माना जाता है। ऐसे में अगर राजधानी में कोई अनियमितता हो तो कई तरह के सवाल उठना वाजिब हैं।

Delhi Pollution: Diwali से पहले राजधानी में बिगड़ा हवा का संतुलन, जहरीले झाग की चादर से ढक गई यमुना; जानें क्या होगा प्रभाव?

Delhi Pollution: ग्रीष्म ऋतु समाप्ति की ओर है और ऐसे में भारत के विभिन्न हिस्सों में मौसम तेजी से बदल रहा है। वर्तमान की बात करें तो देर रात कोहरे का अनुभव और सुबह धुंध देखी जा सकती है।

Delhi News: बिना NOC, झटपट मिलेगा बिजली कनेक्शन, जानें Diwali से पहले CM Atishi के ऐलान से लोगों को कैसे मिलेगी राहत?

Delhi News: दिल्ली में सियासी तमाम उठा-पटक के बाद मुख्यमंत्री बनीं कुमारी आतिशी (CM Atishi) अपने बड़े-बड़े फैसलों से लोगों को चौंकाती नजर आ रही हैं। उनके फैसले जनहित में हैं और भारी संख्या में दिल्लीवासियों को इसका लाभ मिलता नजर आ रहा है।

‘धरती-चंद्रमा के बीच की दूरी से 8 गुना लंबा बिछा Optical Fibre..,’ राजधानी में WTSA का उद्घाटन कर PM Modi ने कही खास बात

PM Narendra Modi at WTSA: भारत के लिए आज का दिन बेहद खास है। दरअसल आज पीएम मोदी (PM Modi) ने राजधानी दिल्ली में विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा (WTSA) 2024 का उद्घाटन किया गया है।

Delhi News: राजधानी दिल्ली में बीती रात से हो रही भीषण बारिश काल बन कर उभरी है। दरअसल पहली बारिश में ही आज सुबह दिल्ली (Delhi News) एयरपोर्ट की छत भरभरा कर गिर गई। इस हादसे की चपेट में आने 1 यात्री की मौत हो गई है तो वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने मौके पर पहुंच कर वर्तमान स्थिति का जायजा लिया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि राहत-बचाव कार्य के लिए तत्काल रूप से आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम, अग्नि सुरक्षा टीम, CISF व NDRF की टीमों को साइट पर उपलब्ध कराया गया है।

पहली बारिश में भरभरा कर गिरी एयरपोर्ट की छत

राजधानी दिल्ली में बीती रात से ही भीषण बारिश का दौर देखने को मिला जिसके कारण जगह-जगह जलजमाव वाली स्थिति हो गई। पहली बारिश में ही दिल्ली एयरपोर्ट पर भी एक हादसा देखने को मिला और एयरपोर्ट की की छत भरभरा कर गिर गई।

एयरपोर्ट की छत गिरने के बाद तत्काल रूप से राहत बचाव का कार्य शुरू किया गया और फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस हादसे की चपेट में आने से 1 यात्री की मौत हो गई तो वहीं 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

जायजा लेने पहुंचे राम मोहन नायडू

दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 की छत गिरने के बाद केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु मौके पर जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राहत-बचाव कार्य से जुड़े निर्देश भी दिए।

राम मोहन नायडू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “बारिश के कारण दिल्ली हवाई अड्डे के बाहर की छतरी का एक हिस्सा गिर गया है। इस दुखद घटना में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और जो लोग घायल हुए हैं उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे को देखते हुए आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम, अग्नि सुरक्षा टीम, CISF व NDRF की टीमों को राहत-बचाव के निर्देश दिए गए हैं।” केन्द्रीय मंत्री के मुताबिक “स्थिति अभी नियंत्रण में है और टर्मिनल भवन के बाकी हिस्से को बंद कर गहन निरीक्षण किया जा रहा है ताकि यहां कोई और अप्रिय घटना न हो।”

टर्मिनल-1 से रद्द हुई उड़ान

दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत गिरने का असर उड़ान सेवा पर पड़ा है। एयरपोर्ट अथारिटी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक टर्मिनल-1 से संचालित होने वाली सभी उड़ान को आज दोपहर 2 बजे तक के लिए रद्द कर दिया गया है।

दिल्ली एयरपोर्ट अथारिटी की टीम टर्मिनल-1 से यात्रियों को टर्मिनल-2 व टर्मिनल-3 पर ले जा रही है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 और टर्मिनल-3 से उड़ान सेवा जारी है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories