Tuesday, May 20, 2025
Homeदेश & राज्यदिल्लीDelhi News: मच्छर भगाने के लिए क्वॉइल जलाकर सोया था परिवार, लग...

Delhi News: मच्छर भगाने के लिए क्वॉइल जलाकर सोया था परिवार, लग गई आग…6 लोगों की मौत

Date:

Related stories

Delhi News: दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके में गुरुवार देर रात एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। राजधानी के शास्त्री नगर में एक परिवार रात क्वॉइल जलाकर सोया हुआ था। क्वॉइल से उनके कमरे में आग लग गई थी, जिसके बाद दम घुटने से 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो लोगों की झुलसकर मौत हो गई। घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें: Massive Fire in Kanpur: हेमराज कॉम्प्लेक्स में भीषण आग, 800 दुकानें जलकर राख…सेना ने संभाला मोर्चा

शुक्रवार सुबह मिली सूचना (Delhi News)

शास्त्री पार्क पुलिस की मानें तो मृतकों में चार पुरुष, एक महिला और एक लड़की शामिल है। साथ ही घटना में झुलसे दो लोगों का इलाज जारी है। पुलिस की मानें तो शुक्रवार सुबह शास्त्री पार्क स्थित एक घर में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती करवाया। साथ ही मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।0

‘कारणों की पुष्टि नहीं’

उत्तर पूर्व दिल्ली के डीसीपी ने घटना को लेकर बताया कि 30 मार्च यानी गुरुवार को एक परिवार मच्छर भगाने वाला क्वॉइल जलाकर सोया हुआ था। अगले दिन शुक्रवार यानी 31 मार्च को सभी लोगों कमरे में मृत पाए गए। उन्होंने बताया कि मौत के कारणों की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन आशंका जताई जा रही है कि क्वॉइल से निकलने वाले कार्बन मोनोऑक्साइड से दम घुटने के कारण यह हादसा हुआ।

Latest stories