Thursday, December 12, 2024
Homeख़ास खबरेंफेफड़ों को कितना नुकसान पहुंचा सकता है बढ़ता प्रदूषण? Smog के दुष्प्रभावों...

फेफड़ों को कितना नुकसान पहुंचा सकता है बढ़ता प्रदूषण? Smog के दुष्प्रभावों से निपटने के लिए इन 5 खाद्य पदार्थों का सेवन करने से बचें

Date:

Related stories

Delhi Assembly Election के लिए Arvind Kejriwal की खास रणनीति! MP Raghav Chadha बोले ‘AAP और Congress के बीच..’

Delhi Assembly Election: दिल्ली में सियासी बिसात बिछ चुकी है। ये स्पष्ट है कि अब दिल्ली की सत्तारुढ़ दल आम आदमी पार्टी (AAP) अकेले चुनावी मैदान में उतरने वाली है। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) की तारीख का ऐलान भले ही न हुआ हो, लेकिन 'आप' चुनावी रण में उतरने तो बेताब है।

Bangladesh Violence के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन! ISKCON मामले पर Muhammad Yunus का सख्त रुख? Vikram Misri के दौरे का हासिल क्या?

Bangladesh Violence: हिंसा की गूंज मौके से इतर अन्य कई हिस्सों में सुनाई देती है। यही वजह है कि बांग्लादेश में चल रहे हिंसा (Bangladesh Violence) की चर्चा देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में है।

AAP की सधी रणनीति! Delhi Assembly Election 2025 के लिए जारी हुई उम्मीदवारों की सूची; Avadh Ojha के नाम का ऐलान

AAP Candidate 2nd List: राजनीति का अखाड़ा बनी दिल्ली में सियासी खींच-तान का दौर जारी है। इसी बीच राजधानी की सत्तारुढ़ दल आम आदमी पार्टी (AAP) ने सधी रणनीति के तहत बड़ा कदम उठाया है।

Delhi Bomb Threat: ‘30000 डॉलर नहीं मिले तो..,’ 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद खौफ; CM Atishi ने दी प्रतिक्रिया

Delhi Bomb Threat: 9 दिसंबर के सुबह की शुरुआत राजधानी दिल्ली के लिए खौफनाक रही है। दरअसल, दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में स्थित तीन दर्जन से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी (Delhi Bomb Threat) मिली।

Farmers Protest: किसानों के घेराव से पहले Lok Sabha स्थगित! Noida से Delhi तक जनजीवन अस्त-व्यस्त; जानें ‘मोदी सरकार’ का स्टैंड

Farmers Protest: विभिन्न मांगों को लेकर किसानों का हुजूम एक बार फिर दिल्ली कूच करने को आतुर है। किसानों के प्रदर्शन (Farmer Protest) के कारण नोएडा (Noida) से लेकर राजधानी दिल्ली (Delhi) तक आम जनजीवन अस्त-व्यस्त नजर आ रहा हैं। सड़कों पर पुलिस की बैरिकेटिंग हैं।

Smog: बीते कई दिनों से दिल्ली और एनसीआर के लोग प्रदूषण की मार झेल रहे है। मालूम हो कि राजधानी दिल्ली एक गैंस चेंबर बनी हुई है। भयंकर SMOG के कारण पास की चीजें भी देखना मुश्किल हो गया है। एतिहातन सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। कई इलाकों में तो लगातार AQI 450 के पार बना हुआ है। लेकिन क्या आपको पता है कि बढ़ते प्रदूषण का सबसे बुरा प्रभाव हमारे शरीर पर पड़ता है। फेफड़ों से लेकर हृदय तक हमारे शरीर के कई अंग इससे प्रभावित हो रहे जो कई बिमारियों के संकेत है। आज हम इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे कि बढ़ता प्रदूषण आपके फेफड़ों को कितना नुकसान पहुंचा सकता है। और क्या है जानलेवा है?

Smog आपके फेफड़ों को कितना नुकसान पहुंचा सकता है?

लगातार बढ़ रहे प्रदूषण से कई प्रकार की स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां होती है, जिससे मरीजों का संख्या में भी काफी उछाल आया है। लेकिन क्या आपको पता है कि इस दौरान हमारे शरीर का सबसे ज्यादा अंग प्रभावित होता है वह है फेफड़ा। बता दें कि फेफड़ों की मदद से ही हम सांस लेते है जिसके कारण हवा के साथ- साथ प्रदूषण के छोटे कण PM 2.5 हमारे शरीर में चला जाता है, जिससे फेफड़ों से जुड़ी कई प्रकार की बिमारियां हमे जकड़ लेती है। कई एक्सपर्ट का मानना है कि Smog के कारण एक व्यक्ति प्रतिदिन 40 सिगरेट का धुंआ अपने शरीर के अंदर ले रहा है।

वहीं कुछ बिमारियां तो ऐसी होती है जो काफी जानलेवा होती है। इसमे इंसान की मौत तक हो जाती है। कई एक्सपर्ट का मानना है कि प्रदूषण में लंबे समय तक रहने के कारण अस्थमा, फेफड़ों का कैंसर, खांसी, जुखाम, सांस लेने में तकलीफ समेत कई प्रकार की बिमारियां हो जाती है। यानि आसान भाषा में कहे तो लंबे समय तक प्रदूषण में रहने के कारण फेफड़ों पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है, जो कई बार जानलेवा भी हो जाता है।

इन 5 खाद्य पदार्थों का सेवन करने से बचें

अकसर एक्सपर्ट द्वारा बताया जाता है कि बढ़ते प्रदूषण और Smog के कारण हमे किन खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए, ताकि अपने शरीर को बिमारियों से लड़ने के लिए तैयार कर सकें। लेकिन हम आपको बताएंगे की Smog के नुकसान से बचने के लिए हमे किन खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए।

तला हुआ खाना

गौरतलब है कि आज के समय में बड़ी मात्रा में लोग तला हुआ खाना खा रहे है। बता दें कि Smog के दौरान लोगों को तला हुआ खाना खाने से बचना चाहिए।

शराब के सेवन न करें

इस दौरान व्यक्तियों को शराब के सेवन करने से बचना चाहिए। कई एक्सपर्ट का मानना है कि शराब का सेवन करने पर पेट में सूजन ,उल्टी समेत कई प्रकार की बिमारी हो सकती है।

ज्यादा मिर्च मसाले वाला खाना

ज्यादा मिर्च मसाले वाला खाना स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक होता है। ज्यादा सेवन करने के कारण पेट में सूजन और पाचन संबंधित समस्या हो सकती है।

मीठे का सेवन करने से बचें

अकसर हमलोग सुनते है कि मीठे का सेवन करना शरीर के लिए काफी हानिकारक होता है जो सच है। प्रोसेसड चीनी का सेवन करने पर ब्लड प्रेसर संबंधित समस्याएं भी बढ़ जाती है।

Smog के कारण बेहद खराब श्रेणी में पहुंचा AQI

बीते कई दिनों से Smog की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में AQI बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है। वहीं अगर आज की बात करें तो आज आईआईटी शहादरा में AQI 476 है। वहीं आनंद विहार की बात करें तो यहां AQI 498 है।

वहीं नई दिल्ली का AQI 312 है। गौरतलब है कि हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में बने रहने के कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है जो एक चिंता का विषय बना हुआ है। वहीं आने वाले दिनों में भी स्थिति ऐसी रह सकती है।

जानलेवा Smog के कारण कई फ्लाइट और ट्रेने लेट

बता दें कि दिल्ली में जानलेवा Smog लगातार बढ़ता जा रहा है। आलम यह है कि आसपास की चीजें भी दिखना बंद हो गई है। जानकारी के मुताबकि Smog के कारण लगातार लो विजिबिलिटी बनी है जिसके कारण 20 से अधिक ट्रेनें देरी से चल रही है, वहीं करीब 8 फ्लाइटों के रूट को बदल दिया गया है।

Latest stories