Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंJ&K Assembly Election 2024: जम्मू कश्मीर के लिए बीजेपी ने जारी किया...

J&K Assembly Election 2024: जम्मू कश्मीर के लिए बीजेपी ने जारी किया अपना संकल्प पत्र, अमित शाह समेत कई बड़े नेता मौजूद

Date:

Related stories

J&K Assembly Election 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने J&K Assembly Election 2024 के लिए भाजपा का घोषणापत्र जारी किया। जम्मू-कश्मीर बीजेपी प्रमुख रविंदर रैना और पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहे। मालूम हो कि जम्मू कश्मीर में 3 चरणों में विधानसभा चुनाव होने है। वहीं इसके नतीजे 8 अक्टूबर 2024 को आएंगे। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणापत्र जारी किया। संकल्प पत्र जारी करने के बाद शाह ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला।

संकल्प पत्र की मुख्य बातें

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि “हमने तय किया है कि हम हर परिवार की सबसे बुजुर्ग महिला को हर साल 18000 रुपये देने के लिए ‘मां सम्मान योजना’ लाएंगे। हम उज्ज्वला योजना के तहत प्रति वर्ष दो मुफ्त सिलेंडर देंगे।

प्रगति शिक्षा योजना के तहत, हम सरकार कॉलेज के छात्रों को यात्रा भत्ते के रूप में प्रति वर्ष 3000 रुपये प्रदान करेगी”।

अमित शाह ने विपक्ष पर साधा निशाना

गृहमंत्री ने आगे कहा कि “मैंने नेशनल कॉन्फ्रेंस का एजेंडा देखा है। मैंने एनसी के एजेंडे के प्रति कांग्रेस का मूक समर्थन भी देखा है। लेकिन, मैं देश से कहना चाहता हूं कि धारा 370 इतिहास है, ये कभी वापस नहीं आएगी और हम ऐसा नहीं होने देंगे। अनुच्छेद 370 ही वह चीज थी जिसने युवाओं के हाथों में हथियार और पत्थर दिए”।

जम्मू-कश्मीर बीजेपी प्रमुख रविंदर रैना ने क्या कहा?

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के घोषणापत्र पर, राज्य बीजेपी प्रमुख रविंदर रैना ने कहा कि,

“पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मिशन मोड में जम्मू-कश्मीर के लिए काम किया है। घोषणापत्र जारी करते समय गृह मंत्री ने कहा है कि हम राज्य में शांति और समृद्धि को मजबूत करेंगे। जैसा कि गृह मंत्री ने कहा है, हमें यहां जबरदस्त जीत मिलेगी और भाजपा सरकार बनाएगी”।

Latest stories