Sunday, March 16, 2025
Homeख़ास खबरेंNXT Conclave में गूंजा 'खान मार्केट गैंग' और लुटियन जमात! शादी और...

NXT Conclave में गूंजा ‘खान मार्केट गैंग’ और लुटियन जमात! शादी और दुल्हे का जिक्र कर बिफरे PM Modi, आधुनिक भारत को लेकर कही ये बात

Date:

Related stories

PM Narendra Modi: भारत मंडपम में आज खान मार्केट गैंग और लुटियन जमात की गूंज ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया है। दरअसल, आज पीएम नरेन्द्र मोदी एनएक्सटी कॉनक्लेव में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने शादी-नाच और दुल्हे का जिक्र कर पुराने ड्रामेटिक परफॉर्मेंस एक्ट का जिक्र किया। PM Narendra Modi ने इसके अलावा आधुनिक भारत की बात की है और बताया है कि कैसे राष्ट्र की तस्वीर तेजी से बदल रही है। दिल्ली में स्थित भारत मंडपम में हुए एनएक्सटी कॉनक्लेव से जुड़ी और क्या-क्या प्रमुख बाते रही हैं, उनके बारे में हम आपको विस्तार से बताएंगे।

NXT Conclave में PM Narendra Modi ने किया ‘खान मार्केट गैंग का जिक्र!

पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि “मैं लुटियन जमात और ‘खान मार्केट गैंग’ से हैरान हूं कि वे इतने सालों से चुप हैं। जो लोग पीआईएल के ‘ठेकेदार’ हैं, जो समय-समय पर अदालतों का दौरा करते हैं, उन्हें तब लिबर्टी की चिंता क्यों नहीं थी। PM Narendra Modi ने आगे कहा कि “अंग्रेजों ने 150 साल पहले एक कानून लाया था, ड्रामेटिक परफॉर्मेंस एक्ट। यह कानून आजादी के 75 साल बाद भी था। इसका मतलब है कि अगर किसी शादी में 10 से ज्यादा लोग नाच रहे हों तो पुलिस उन्हें दूल्हे के साथ गिरफ्तार कर सकती थी। हमारी सरकार ने उस कानून को खत्म कर दिया। मुझे उस समय की सरकार और नेताओं से कुछ नहीं कहना है।”

आधुनिक भारत का जिक्र करते हुए NXT Conclave में PM Modi ने कहा कि “पूरी दुनिया से लोग आज भारत आना चाहते हैं। आज भारत दुनिया का एक ऐसा देश है जहां हर दिन सकारात्मक खबरें बन रही हैं। दुनिया भारत के संगठन और नवप्रवर्तन कौशल को देख रही है, दुनिया इस भारत को विस्तार से जानना चाहती है।”

समिट को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि “भारत कई वैश्विक शिखर सम्मेलनों का नेतृत्व कर रहा है। हाल ही में, मुझे फ्रांस में AI शिखर सम्मेलन में भाग लेने का अवसर मिला। भारत AI शिखर सम्मेलन का सह-मेजबान था, जो कि दुनिया को आगे ले जाएगा। अब शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने की भारत की बारी है। भारत ने G20- शिखर सम्मेलन की सफलतापूर्वक मेजबानी की थी। भारत ने दुनिया को एक नया आर्थिक मार्ग दिया है। अफ्रीकी संघ को G20 के सदस्य के रूप में शामिल करके हमने आवाज दी है। हमारे लिए, द्वीप राष्ट्र हमारी प्राथमिकताएं हैं।”

पीएम नरेन्द्र मोदी का उपनिवेशवाद पर करारा प्रहार

दिल्ली में उपनिवेशवाद का जिक्र करते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि “अगर मोदी ड्रामाटिक परफॉर्मेंस एक्ट जैसा कोई कानून लाए होते, तो सोचिए क्या होता। भले ही सोशल मीडिया पर ट्रोल्स ने ऐसी कोई झूठी सूचना फैला दी होती कि लोग आग लगा देते, मोदी के बाल नोच लेते। लेकिन, यह हमारी सरकार है जिसने उपनिवेशवाद के युग से इस कानून को खत्म कर दिया है।

NXT Conclave में पीएम मोदी ने पुराने कानूनों का जिक्र कर कहा कि “पहले, बांस काटने पर लोगों को जेल हो जाती थी क्योंकि हमारे देश में ऐसा कानून था जो बांस को एक पेड़ मानता था। हमारी पिछली सरकारें यह समझने में विफल रहीं कि बांस एक पेड़ नहीं है। यह हमारी सरकार है जिसने कानून बदल दिया है।”

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories