Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंLadki Bahin Yojana का लाभ उठाना हुआ आसान! इस स्टेप से खटाखट...

Ladki Bahin Yojana का लाभ उठाना हुआ आसान! इस स्टेप से खटाखट करें आवेदन और झटपट पाएं 1500 रुपये की धनराशि

Date:

Related stories

PM Surya Ghar Yojana के तहत हुए लाखों रूफटॉप इंस्टॉलेशन! वर्ष 2047 तक के लिए मोदी सरकार ने निर्धारित किया लक्ष्य

PM Surya Ghar Yojana: भारत की सौर रूफटॉप योजना, पीएम-सूर्य घर ने 8.5 लाख से अधिक रूफटॉप इंस्टॉलेशन का महत्वपूर्ण मील का पत्थर पार कर लिया है। यह उपलब्धि देश को 10 मिलियन हाउसहोल्ड को सौर ऊर्जा से संचालित करने के लक्ष्य के करीब लाती है।

National Girl Child Day 2025: बालिकाओं को सशक्त करने में कितनी सफल हुई सरकार? MP-UP से Haryana, Rajasthan तक क्या बदली तस्वीर?

National Girl Child Day 2025: सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर आज बालिका सशक्तिकरण को लेकर खूब चर्चा छिड़ी है। नेशनल गर्ल चाइल्ड डे 2025, राष्ट्रीय बालिका दिवस आदि जैसे टर्म ट्रेंड का विषय बने हैं।

PM Surya Ghar Yojana बदल रहा देश की तस्वीर! वर्षों बाद LoC के पास स्थित जिले में मिली बिजली; खुशी से झूम उठे लाभार्थी

PM Surya Ghar Yojana: प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना ने पूंछ के लोगों की जिंदगी बदल दी है। भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (LoC) के पास स्थित पूंछ जिले में लंबे समय से बिजली कटौती की समस्या थी।

Ladki Bahin Yojana: मध्य प्रदेश सरकार की ‘लाडली बहना योजना‘ के तर्ज पर ही महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) सरकार ने लड़की बहिन योजना की शुरुआत की है। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक मदद प्रदान करना है ताकि वे सशक्त हो सकें। लड़की बहिन योजना (मुख्यमंत्री माझी) (Ladki Bahin Yojana) के तहत महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt.) लाभार्थी महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपये की आर्थिक धनराशि देती है। लड़की बहिन योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओं में होड़ भी मची है।

हालाकि जानकारी के अभाव में ढ़ेर सारी महिलाएं अभी भी योजना का लाभ नहीं ले पा रही हैं। ऐसे में आइए हम आपको मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना (Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana) के बारे में विस्तार से बताते हैं और साथ ही ये भी बताते हैं कि स्कीम का लाभ उठाने के लिए किस प्रक्रिया का पालन करना होगा।

Ladki Bahin Yojana- आवेदन कैसे करें?

मुख्यमंत्री लड़की बहिन योजना (Ladki Bahin Yojana) का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया का पालन करना बेहद जरूरी है। ध्यान देने योग्य बात ये है कि ऑनलाइन आवेदन के लिए अंतिम तिथि 15 अक्टूबर, 2024 निर्धारित की गई है। ऐसे में इस तय तिथि से पहले आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण कर योजना का लाभ उठाया जा सकता है। वहीं ऑफलाइन आवेदन के लिए निकटतम आंगनवाड़ी या जिला परिषद कार्यालय का रूख करें। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस प्रक्रिया का पालन करें-

1- सबसे पहले प्ले स्टोर से नारशक्ति दूत एप (NariShakti Doot App) डाउनलोड करें।
2- अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर लॉग इन पर क्लिक करें।
3- दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर भेजी गई ओटीपी सबमिट करें और लॉग इन पर क्लिक करें।
4- इसके बाद नाम, इमेल आईडी, जिला, तालुका, नारीशक्ति प्रकार दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
5- इसके पश्चाक होम पेज पर जाएं और मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना पर क्लिक करें।
6- अब अपना विवरण दर्ज करें और आवेदन जमा करें।

इस तय प्रक्रिया का पालन कर ऑनलाइन आवेदन को खटाखट पूर्ण किया जा सकेगा और योजना का लाभ उठाने के पात्र बन सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज– आधार कार्ड, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाता पासबुक, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

कब मिलेगा लाभ– बता दें कि आवेदन स्वीकृत होने के कुछ सप्ताह के भीतर पात्र लाभार्थियों के बैंक खाते में लड़की बहिन योजना (Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana) के तहत दी जाने वाली धनराशि वितरित कर दी जाएगी।

Ladki Bahin Yojana- पात्रता क्या है?

महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt.) की लड़की बहिन योजना (Ladki Bahin Yojana) का लाभ उठाने के लिए एक तय पात्रता रखी गई है।

1- आवेदन महिला राज्य की निवासी होनी चाहिए।
2- आवेदक की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
3- आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रूपये से कम हो और परिवार में कोई करदाता न हो।
4- परिवार का कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी या आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
5- बैंक खाता आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories