शुक्रवार, जुलाई 26, 2024
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशइंदौर ने रचा इतिहास! PM Modi, Kangana Ranaut ने दर्ज की जीत!...

इंदौर ने रचा इतिहास! PM Modi, Kangana Ranaut ने दर्ज की जीत! यहां देखें Lok Sabha चुनाव 2024 की 5 सबसे बड़ी विक्ट्री

Date:

Related stories

Kargil Vijay Diwas 2024 पर पाकिस्तान को PM Modi की दो टूक, बोले- ‘अपने सभी नापाक कोशिशों में नाकाम रहा Pak’

Kargil Vijay Diwas 2024: भारत में आज कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। इस गर्व के क्षण को और खास बनाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लद्दाख के कारगिल पहुंचे हैं।

Narendra Modi: क्या अगले दशक तक देश की कमान संभालेंगे PM मोदी? Vikas Divyakirti के ये दावे Congress को कर देंगे हैरान!

Narendra Modi: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनाधार का कोई जवाब ही नहीं। देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में लोगों के अंदर उनके प्रति गजब की दीवानगी देखने को मिलती है। पीएम मोदी (Narendra Modi) चाहें देश के किसी हिस्से में दौरे पर चले जाएं या विदेश के दौरे पर हों उनके समर्थकों का उत्साह देखने लायक होता है।

Lok Sabha Result 2024: लोक सभा की कुल 543 सीटों के लिए संपन्न हो चुके मतदान के बाद आज मतगणना का दौर जारी है। इस बीच मध्य प्रदेश की इंदौर लोक सभा सीट पर इतिहास रचा गया है और यहां से भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी ने 1226751 वोट पाकर 1175092 वोटों से रिकॉर्ड जीत दर्ज की है। बता दें कि ये जीत अब तक के भारतीय आम चुनाव की सबसे बड़ी जीत है।

चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ही पीएम मोदी, अमित शाह, कंगना रनौत, चरणजीत सिंह चन्नी, प्रहलाद जोशी, करन भूषण सिंह व फग्गन सिंह कुलस्ते जैसे नेताओं को जीत मिल गई है। वहीं शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अखिलेश यादव, डिंपल यादव व चंद्रशेखर आजाद जैसे दिग्गज नेता भारी अंतर के साथ बढ़त लिए हुए हैं और जीत की तरफ अग्रसर हैं। ऐसे में आइए हम आपको लोक सभा चुनाव 2024 की 5 सबसे बड़ी जीत के बारे में बताते हैं।

लोक सभा चुनाव 2024 की 5 सबसे बड़ी जीत

लोक सभा के सभी 543 सीटों के लिए मतगणना का दौर जारी है। इसी बीच कई ऐसी लोक सभा सीटें हैं जहां नतीजें स्पष्ट हो चुके हैं और प्रत्याशियों के विजय का ऐलान कर दिया गया है। ऐसे में आइए हम आपको 2024 लोक सभा चुनाव में भारी अंतर से जीतने वाले 5 प्रत्याशियों के नाम बताते हैं।

लोक सभा सीटप्रत्याशीवोट प्राप्तजीत का अंतर
इंदौरशंकर लालवानी (BJP)1226751 1175092
गांधी नगर अमित शाह (BJP)1010972744716
त्रिपुरा पूर्वीकृति देवी देववर्मन777447 486819
राजसमंदमहिमा कुमारी मेवाड़ 781203 392223
झालावाड़दुष्यंत सिंह 865376 370989

इसके अलावा पीएम मोदी ने वाराणसी से 152513 वोटों से, उदयपुर से मन्नालाल रावत 261608 वोटों से, मैनपुरी से डिंपल यादव 221639 वोटों से, गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 540929 वोटों से व कंगना रनौत ने मंडी से 74755 वोटों से जीत हासिल की है।

कई वरिष्ठ नेताओं ने ली तगड़ी बढ़त

लोक सभा चुनाव में सभी 543 सीटों पर जारी मतगणना के बीच ही कई वरिष्ठ नेताओं ने तगड़ी बढ़त ले रखी है और रिकॉर्ड जीत की ओर अग्रसर हैं।

इसमें प्रमुख रूप से मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का नाम शामिल हैं जिन्हें अब तक 1116460 वोट मिल चुके हैं और वे 821408 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव 640054 वोट पाकर 170031 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं फैजाबाद लोक सीट से अवधेश प्रसाद 56768 वोट तो लखनऊ से राजनाथ सिंह को 89657 वोटों की बढ़त हासिल है।

नोट– मतगणना का दौर लगातार जारी है और बढ़त बनाए प्रत्याशियों के वोट आंकड़ों में परिवर्तन की संभावना है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories