Sunday, January 19, 2025
Homeएजुकेशन & करिअर'बस इसलिए बिहार बदनाम..,' PMCH Hostel में मिला जले नोटों का बंडल,...

‘बस इसलिए बिहार बदनाम..,’ PMCH Hostel में मिला जले नोटों का बंडल, तो आरोपी छात्र पर भड़के यूजर्स! NEET परीक्षा प्रणाली पर उठे सवाल

Date:

Related stories

Patna Video: गश्ती के लिए थाना पहुंचे दारोगा पर टूट पड़े SHO साहब! बिना मतलब जड़ा जोरदार कंटाप, सुनें पीड़ित की दुख भरी दास्तां

Patna Video: लोगों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी यदि खुद में ही भिड़ जाएं तो क्या होगा? ऐसा सवाल इसलिए पूछा जा रहा है कि क्योंकि पटना के सम्यागढ थाना से एक ऐसा ही मामला सामने आया है।

BPSC Protest: Prashant Kishor का अडिग रवैया, Arif Khan की सक्रियता के बाद Khan Sir का सख्त रुख! क्या फिर उठ खड़ा होगा आंदोलन?

BPSC Protest: पटना के सियासी गलियारों में एक सुगबुगाहट तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। मकर संक्रांति से ठीक पहले सवाल उठ रहे हैं कि क्या सुस्त पड़ा बीपीएससी प्रोटेस्ट एक बार फिर उठ खड़ा हो सकता है? ऐसा राजनीतिक गतिविधियों के आधार पर पूछा जा जा रहा है। दरअसल, प्रशांत किशोर और पप्पू यादव जैसे नेता लगातार छात्रों की मांग को लेकर अडिग हैं।

Prashant Kishor के साथ खींचा-तानी में प्रशासनिक रवैये पर उठे सवाल! क्या बिहार चुनाव से पहले Nitish Kumar की साख पर पड़ेगा डेंट?

Prashant Kishor: पटना के गांधी मैदान में BPSC के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। CM Nitish Kumar के निर्देशानुसार बिहार पुलिस ने गांधी मैदान को खाली कराकर प्रशांत किशोर और उनके समर्थकों को मौके से हटाने का काम किया है। इस घटनाक्रम के बाद तेजस्वी यादव की RJD, वाम दल समेत विपक्ष के कई छोटे-बड़े संगठन मुखर नजर आ रहे हैं।

BPSC Protest: ‘Prashant Kishor एक पॉलिटिकल बिजनेसमैन..,’ गांधी मैदान में डटे नेता पर बिफरे बिहार BJP चीफ; सुनाई खरी-खोटी

BPSC Protest: पटना में बीपीएससी के खिलाफ अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है। इसके साथ ही जारी है आरोप-प्रत्यारोप का खेल। बीपीएससी प्रोटेस्ट के दौरान ज्यादातर दलों के निशाने पर हैं प्रशांत किशोर।

Patna PMCH Hostel: राजधानी पटना में स्थित चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के चाणक्य हॉस्टल से जुड़ा एक मामला सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। प्रभात खबर की एक रिपोर्ट के मुताबिक पटना पीएमसीएच हॉस्टल के एक कमरे से लाखों रुपए के जले नोट और कई अधजले एडमिट कार्ड मिले हैं। इस पूरे प्रकरण के सामने आने के बाद मेडिकल स्टूडेंट अजय सिंह पर NEET और एमबीबीएस परीक्षा में अनियमितता के आरोप लग रहे हैं। सोशल मीडिया पर Patna PMCH Hostel प्रकरण को लेकर यूजर्स हैरान हैं। प्रिया मिश्रा नामक एक्स हैंडल यूजर ने प्रकरण को लेकर लिखा है कि “बस इसलिए बिहार बदनाम है।”

Patna PMCH Hostel में ‘जला नोट’ मिलने पर छिड़ा संग्राम!

पीएमसीएच के चाणक्य हॉस्टल के एक कमरे से लाखों रुपए का जला नोट बरामद हुआ है। प्रभात खबर की एक रिपोर्ट के मुताबिक Patna PMCH Hostel के जिस कमरे से नोट बरामद हुआ है, उस पर अजय सिंह नामक मेडिकल स्टूडेंट का कब्जा था। आरोपी छात्र 2022 में ही पीजी पास कर चुका है। हालांकि, उसने पटना पीएमसीएच हॉस्टल में कमरे पर अपना कब्जा बरकरार रखा है। इसको लेकर कई दफा शिकायत भी हुई, लेकिन छात्र ने कमरा नहीं खाली किया। मीडिया रिपोर्ट में जिक्र किया गया है कि आरोपी छात्र के कमरे से जले नोट के अलावा NEET और पीजी परीक्षा से जुड़े कई एडमिट कार्ड भी बरामद हुए हैं। वहीं कमरे में कुछ ओएमआर सीट और शराब की बोतल मिलने का जिक्र भी है। पुलिस को पटना पीएमसीएच हॉस्टल से जुड़े इस प्रकरण की जानकारी दे दी गई है।

NEET परीक्षा प्रणाली पर उठे सवाल

Patna PMCH Hostel के एक कमरे में जले नोट और नीट व पीजी परीक्षा से जुड़े एडमिट कार्ड मिलने के बाद परीक्षा प्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी मेडिकल छात्र अजय पर आरोप है कि वो कैंडिडेट्स से मोटी रकम वसूल कर एमबीबीएस और नीट की परीक्षा में स्कॉलर बैठाता था। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर यूजर्स NEET परीक्षा प्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। कहा जा रहा है कि कहीं ऐसा न हो कि आरोपी मेडिकल छात्र ने बीते महीनों विवादों में रही नीट परीक्षा में अनियमितता को न अंजाम दिया हो।

पटना पीएमसीएच हॉस्टल में ‘जला नोट’ देख भड़के यूजर्स!

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर Patna PMCH Hostel में मिले ‘जले नोट’ वाले प्रकरण को सुन यूजर्स भड़कते नजर आ रहे हैं। प्रिया मिश्रा नामक एक्स हैंडल यूजर लिखती हैं कि “बस इसलिए बिहर बदनाम है।” अर्जुन यादव चुटिले अंदाज में लिखते हैं “सेटिंग गेटिंग।” राहुल रंजन लिखते हैं कि “आज कल परीक्षा और नौकरी के नाम पर बस यही हो रहा है।”

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories