मंगलवार, मई 14, 2024
होमदेश & राज्यPM मोदी के लक्षद्वीप दौरे को लेकर छलका मालदीव का दर्द! अफरा-तफरी...

PM मोदी के लक्षद्वीप दौरे को लेकर छलका मालदीव का दर्द! अफरा-तफरी में तेज हुई सियासी बयानबाजी; जानें पूरी खबर

Date:

Related stories

Lok Sabha Election 2024: PM Modi के नामांकन को लेकर वाराणसी में दिग्गजों का जमावड़ा, जानें क्या है BJP की खास तैयारी

Lok Sabha Election 2024: देश के विभिन्न हिस्सों में लोक सभा चुनाव 2024 को लेकर नेताओं द्वारा नामांकन में चुनावी सभा में भाग लेने की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी वाराणसी लोक सभा सीट से अपना नामांकन दर्ज कर दिया है।

Lok Sabha Election 2024: नामांकन को तैयार PM Modi! वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पहुंच कर की विशेष पूजा-अर्चना; देखें वीडियो

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के साथ देश की सबसे चर्चित लोक सभा सीटों में से एक वाराणसी में आज अलग ही माहौल है। दरअसल पीएम मोदी आज वाराणसी लोक सभा सीट से अपना नामांकन करेंगे।

Lok Sabha Election 2024: पटना में PM Modi का खास अंदाज, गुरुद्वारा में मत्था टेक की श्रद्धालुओं की सेवा; देखें वीडियो

Lok Sabha Election 2024: देश के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर अलग माहौल चल रहा है। राष्ट्रीय से लेकर क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टियां सियासी समीकरण को साधने के लिए भरपूर प्रयासरत हैं।

Patna News: रोड शो के जरिए पटना की सियासत को साधेंगे PM Modi, जानें क्या है BJP की तैयारी

Patna News: उत्तर भारत में सियासत के प्रमुख केन्द्र माने जाने वाले राज्य बिहार के समीकरण को लेकर खूब खबरें बनती हैं।

PM Modi Lakshadweep Visit: नए साल की शुरुआत के साथ पीएम मोदी का दौरा भी देश के लिए बेहद खास रहा। दरअसल पीएम मोदी जनवरी के पहले सप्ताह में ही उत्तरी हिन्द महासागर में स्थित केन्द्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप के दौरे पर थे। उन्होंने इस दौरान अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से लोगों से लक्षद्वीप को एक्सप्लोर करने की अपील भी की थी। पीएम मोदी के इस पोस्ट को लेकर मालदीव (Maldives) में सियासी अफरा-तफरी मच गई थी। दावा किया गया कि पीएम मोदी के इस दौरे के बाद लक्षद्वीप का पर्यटन तेजी से बढ़ेगा जिससे की हिन्द महासागर में ही स्थित द्वीप देश मालदीव की मुश्किलें बढ़ सकती है और उसकी अर्थव्यवस्था भी प्रभावित हो सकती है। इसी कड़ी में मालदीव का दर्द छलकता नजर आया और देश के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु की पार्टी के सदस्य जाहिद रमीज और मंत्री मरियम शिउना ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर विवादित टिप्पणी भी कर दी। मालदीव के नेताओं द्वारा किए गए बयानबाजी के बाद सियासत का दौर तेज हो गया है और इसको लेकर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

पीएम मोदी के दौरे को लेकर चढ़ा सियासी पारा

पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे (Lakshadweep Visit) को लेकर सियासी पारा चढ़ता नजर आ रहा है। इस कड़ी में मालदीव की ओर से भी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु की पार्टी के सदस्य जाहिद रमीज और मंत्री मरियम शिउना ने पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी थी। हालाकि इस पूरे प्रकरण में मालदीव सरकार की ओर से बड़ा कदम उठाते हुए तीन मंत्रियों मरियम शिऊना, मालशा शरीफ और हसन जहान को बर्खास्त कर दिया गया। इन तीनों मंत्रियों ने पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। मंत्रियों की बर्खास्तगी के बाद भी मामले को लेकर लगातार सुर्खियां बनने का क्रम जारी है और इससे सियासी बयानबाजी का क्रम बढ़ता नजर आ रहा है। भारत सरकार की ओर से विदेश मंत्रालय ने इस प्रकरण में मालदीव के प्रति नाराजगी व्यक्त की थी जिसके बाद मालदीव सरकार की ओर से बर्खास्तगी के कदम उठाए गए।

क्या प्रभावित हो सकती है मालदीव की अर्थव्यवस्था?

मालदीव हिंद महासागर में स्थित एक छोटा सा द्वीप देश है। इसकी प्राकृतिक खूबसूरती के कारण देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों से पर्यटक हर वर्ष मालदीव जाते हैं। मालदीव की लगभग एक तिहाई अर्थव्यवस्था भी इसी पर्यटन पर टिकी है। दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे के बाद लोग अब इस द्वीपसमूह की ओर आकर्षित होंगे और मालदीव के बजाय लक्षद्वीप जाएंगे। इससे मालदीव की अर्थव्यवस्था प्रभावित हो सकती है। इसी संभावना को लेकर मालदीव की ओर से विभिन्न तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories