Monday, January 20, 2025
Homeख़ास खबरेंPM Modi Punjab Visit: प्रधानमंत्री के दौरे से पहले हाई अलर्ट पर...

PM Modi Punjab Visit: प्रधानमंत्री के दौरे से पहले हाई अलर्ट पर पुलिस, जानिए सुरक्षा को लेकर क्या है तैयारियां

Date:

Related stories

पंजाब में इस स्कीम के तहत जारी हुए 30.35 करोड़ रुपए, लाभार्थियों के खाते में खटा-खट पैसा डालेगी Bhagwant Mann सरकार

Ashirwad Scheme: पंजाब सरकार राज्य के प्रत्येक परिवार को सशक्त बनाने का काम कर रही है। इसी कड़ी में आज सीएम भगवंत मान के निर्देशानुसार एक बड़ा फैसला लिया गया है। पंजाब सरकार की ओर से आज आशीर्वाद योजना के तहत 30.35 करोड़ रुपए जारी कर दिया गया है।

हजारों PRTC कर्मचारियों को Bhagwant Mann सरकार का बड़ा तोहफा! वेतन वृद्धि के साथ हुआ अहम ऐलान; जानें कैसे होगा लाभ?

Bhagwant Mann: मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने राज्य के पीआरटीसी कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। सीएम भगवंत मान के निर्देशानुसार पंजाब सरकार की ओर से पीआरटीसी कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि का ऐलान हुआ है।

Bhagwant Mann: पंजाब के खिलाड़ियों को खेल पुरस्कार मिलने से गदगद हुए CM! क्रीडा क्षेत्र की शान बहाल करने का लिया संकल्प

Bhagwant Mann: मुख्यमंत्री भगवंत मान के आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्ट जारी कर राज्य में क्रीडा क्षेत्र की खोई हुई शान को बहाल करने की बात कही गई है। दरअसल, आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा खिलाड़ियों को सर्वोच्च खेल पुरस्कार से नवाजा गया है।

PM Modi Punjab Visit: 3 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (PEC) में आने वाले हैं और ऐसे में इस कार्यक्रम को लेकर पंजाब पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई भी लापरवाही ना हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है और कार्यक्रम स्थल के आसपास कोई भी चूक ना हो इस बात का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी तैयारियों का जायजा पुलिस प्रशासन की ओर से किया जा रहा है। पीएम मोदी सेक्टर 12 में स्थित पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में पहुंचेंगे और ऐसे में चंडीगढ़ और मोहाली पुलिस ने नयागांव स्थित गेस्ट हाउस होटल, हॉस्टल की विशेष जांच की है। आईए जानते हैं पूरी खबर विस्तार से।

PM Modi Punjab Visit में सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम

पुलिस एक भी चूक नहीं होने देना चाहती है इसलिए हर एक जगह की बारीकी से छानबीन कर रही है ताकि कोई भी अप्रिय घटना ना हो। इसके अलावा आने वाले सभी गेस्ट के डिटेल्स की भी जांच कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक राजिंदरा पार्क में पीएम मोदी का स्पेशल विमान उतरेगा और फिर वहां से वह सड़क मार्ग के जरिए पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचेंगे। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों की मीटिंग हो चुकी है और ऐसे में 24 घंटे पहले से अर्ध सैनिक बलों को तैनात किया जाएगा। वहीं पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और ऐसे में सरकारी अस्पतालों में भी विशेष व्यवस्था की गई है।

PM Modi Punjab Visit का क्या है मकसद और पुलिस का इंतजाम

यहां जरूरत पड़े पर कोई भी परेशानी ना हो और ऐसे में पुलिस हाई अलर्ट पर है। हर नाकेबंदी पर चेकिंग हो रही है। हेलीपैड के आसपास सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया है। यहां दिल्ली से सुरक्षा एजेंसी को बुलाया गया है ताकि पीएम मोदी के दौर में कोई भी चूक ना हो सके। मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री का यह चंडीगढ़ दौरा आपराधिक कानून की समीक्षा को लेकर है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories