Tuesday, March 25, 2025
Homeख़ास खबरेंवनतारा में PM Modi का खास अंदाज! एशियाई शेर व क्लाउडेड तेंदुए...

वनतारा में PM Modi का खास अंदाज! एशियाई शेर व क्लाउडेड तेंदुए के शावकों को किया दुलार, देखें दिल को छू लेने वाला Video

Date:

Related stories

PM Narendra Modi: मस्तक पर टोपी, आंखों में काला चश्मा और हाथ में एशियाई शेर व क्लाउडेड तेंदुए के शावक। ये खास अंदाज है पीएम नरेन्द्र मोदी का। दरअसल, पीएम मोदी ने हाल ही में गुजरात के जामनगर में स्थित वनतारा वन्यजीव बचाव केन्द्र का दौरा किया था। अब इस दौरे का Video सामने आया है। वीडियो में PM Narendra Modi एशियाई शेर व क्लाउडेड तेंदुए के शावकों को दुलारते नजर आ रहे हैं। कई ऐसे मौके भी हैं जहां पीएम मोदी के साथ उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी भी नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी ने गुजरात विजिट के दौरान Vantara का दौरा करते हुए वन्यजीव अस्पताल का भी निरीक्षण किया है। PM Modi के वनतारा दौरे का वीडियो दिल को छू सकता है।

एशियाई शेर व क्लाउडेड तेंदुए के शावकों को दुलार करते दिखें PM Narendra Modi

सोशल मीडिया पर समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा पोस्ट किया गया एक वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है।

Watch Video

वीडियो में पीएम नरेन्द्र मोदी अपने खास अंदाज में शेर व तेंदुए के शावकों को दुलारते नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने वनतारा दौरे पर वन्यजीव बचाव केन्द्र में स्थित अलग-अलग सुविधाओं का निरीक्षण भी किया है। अनंत अंबानी के साथ PM Narendra Modi ने दो सिर वाला कछुआ, मृग, विलुप्त होने की कगार पर खड़े दो सिर वाले सांप व अन्य कई प्रजातियों के जीव देखें है। इसी दौरान उन्होंने एशियाई शेर और क्लाउडेड तेंदुए के शावकों को दुलार भी किया है। वीडियो में पीएम मोदी शावकों को अपने हाथ से दूध पिलाते नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री का ये भाव देखकर सोशल मीडिया पर उनकी खूब चर्चा हो रही है और उनके प्रयासों को सराहा जा रहा है।

वनतारा वन्यजीव बजाव केन्द्र में क्या-क्या है खास?

बता दें कि गुजरात के जामनगर में स्थित वनतारा वन्यजीव बचाव केन्द्र 2000 से अधिक प्रजातियों और 1.5 लाख से अधिक बचाए गए, लुप्तप्राय और संकटग्रस्त जानवरों का घर है। वनतारा में पशु चिकित्सा सुविधाओं के लिए एमआरआई, सीटी स्कैन, आईसीयू और अन्य तमाम सुविधाओं उपलब्ध हैं। वन्यजीव एनेस्थीसिया, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, एंडोस्कोपी, दंत चिकित्सा, आंतरिक चिकित्सा आदि सहित कई चिकित्सा विभाग भी वनतारा में हैं जहां जानवरों को इलाज मुहैया कराया जाता है। बता दें कि वनतारा उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की पहल है जो गुजरात के जामनगर में 3 हजार एकड़ क्षेत्रफल में फैला है। यहां जानवरों को रेस्क्यू कर उनकी देखभाल की जाती है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories