शनिवार, जुलाई 27, 2024
होमदेश & राज्यPunjab News: सीएम भगवंत मान ने गेहूं खरीद व्यवस्था को लेकर अधिकारियों...

Punjab News: सीएम भगवंत मान ने गेहूं खरीद व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, जानें पूरी खबर

Date:

Related stories

Punjab News: बॉर्डर एरिया के दौरे पर पहुंचे राज्यपाल व DGP, अवैध हथियार और ड्रग्स की तस्करी पर रोकथाम लगाने का लक्ष्य

Punjab News: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देश पर ड्रग्स मुक्त अभियान और अवैध हथियारों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में पंजाब के राज्यपाल बीएल पुरोहित और डीजीपी गौरव यादव ने बीते दिन तय कार्यक्रम के तहत राज्य के बॉर्डर इलाकों का दौरा किया।

Kargil Vijay Diwas 2024 पर CM Bhagwant Mann का खास संदेश, बोले- ‘देश वीर सैनिकों की वीरता का सदैव ऋणी रहेगा’

Kargil Vijay Diwas 2024: भारत में आज कारगिल विजय दिवस 2024 मनाया जा रहा है। इस दौरान लोग, 1999 के कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारतीय सेना के जवानों की शहादत को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित कर रहे हैं।

Punjab News: माझा, दोआबा सहित संपूर्ण राज्य के लिए शुरू होंगी विकास परियोजनाएं, जानें क्या है मान सरकार की खास तैयारी?

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, संपूर्ण राज्य के विकास हेतु सदैव प्रयासरत नजर आते हैं। आज फिर एक बार उन्होंने जालंधर की धरती से पंजाब के विकास के लिए विकासी की नई परियोजनाओं को शुरू करने का ऐलान किया है।

Punjab News: शानदार उत्पादन की संभावना को देखते हुए पंजाब में इस बार केंद्रीय पूल के लिए 132 लाख टन गेहूं खरीदने का शुरूआती लक्ष्य रखा गया है। आपको बता दें कि रबी सीजन को लेकर पंजाब मंडी बोर्ड ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार गेहूं की पैदावार अच्छी होगी। सरकार ने 1 अप्रैल से ही गेहूं के खरीद की घोषणा कर रखी है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में गेहूं खरीद के इंतजामों को लेकर सभी अधिकारियों के साथ बैठक की और मंडियों में इंतजामों की समीक्षा की गई है।

भगवंत मान ने क्या कहा?

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “मंडियों में गेहूं खरीद की तैयारियों की आज समीक्षा की गई… मंडियों में व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। ट्रॉली से फसल निकालते ही किसानों को फसल का भुगतान कर दिया जाएगा। इस बार 12 लाख पिछले वर्ष की तुलना में मीट्रिक टन अधिक उपज करने की उम्मीद है। साथ ही नरमा बेल्ट के किसानों को बैसाखी से नहरी पानी मिलना शुरू हो जाएगा”।

सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध कराएं गए

आपको बताते चले कि 132 लाख टन गेहूं खरीदने का शुरूआती लक्ष्य रखा गया है। पंजाब में गेहूं की खरीदे के लिए 1307 क्रय केंद्र खोले गए है। पंजाब सरकार की तरफ से 1 अप्रैल से ही गेहूं के खरीद की घोषणा कर रखी है। हालांकि अभी तक मंडी खाली नजर आ रही है। आपको बता दें कि केंद्रीय एजेंसी- भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के साथ-साथ प्रांतीय स्तर की एजेंसियों द्वारा पंजाब में भारी मात्रा में गेंहूं की खरीदी जाती है। खबरों के मुताबिक राज्य में 35.07 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं की बुआई की गई है। जिससे 161.30 लाख मीट्रिक टन गेहूं का उत्पादन होने की उम्मीद है।

Latest stories