Wednesday, March 19, 2025
Homeदेश & राज्यपंजाबBhagwant Mann ने घल्लूघारा के सभी शहीदों को किया नमन, कहा- 'बहादुरी...

Bhagwant Mann ने घल्लूघारा के सभी शहीदों को किया नमन, कहा- ‘बहादुरी और साहस के साथ लड़ी थी लड़ाई’

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को घल्लूघारा के सभी शहीदों को यादकर नमन किया। सीएम मान ने कहा, ‘कुप-रोहिरा गांव के मैदान में अहमद शाह अब्दाली की सेनाओं और सिखों के बीच भीषण युद्ध हुआ, जिसमें हजारों सिखों ने बहादुरी और साहस के साथ लड़ाई लड़ी और अपनी जान गंवा दी थी।’ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लगभग 250 साल पहले पंजाब के मलेरकोटला के पास कुप-रोहिरा गांव में हजारों सिखों ने अफगानी आक्रांता अहमद शाह अब्दाली की सेनाओं के साथ लड़ाई के दौरान अपनी जान गंवा दी थी।

Bhagwant Mann ने हजारों सिखों की कुर्बानी को किया याद

आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता और पंजाब सूबे के सीएम भगवंत मान ने घल्लूघारा नरसंहार के दिन हजारों सिखों की कुर्बानी को याद किया। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफगानी आक्रांता अहमद शाह अब्दाली ने दो दिनों के भीतर लगभग 25000 से ज्यादा सिखों और उनके परिजनों की हत्या का आदेश दे दिया था। कई इतिहासकारों के मुताबिक, यह आंकड़ा 30 हजार से अधिक था। घल्लूघारा से शुरू हुआ यह नरसंहार गेहल गांव पर जाकर खत्म हुआ था। इस वजह से इस दिन को इतिहास में काले दिन के तौर पर याद किया जाता है।

भगवंत मान ने कई मसलों पर विचार-विमर्श कर दिए आदेश

पंजाब सूबे के सीएम Bhagwant Mann अक्सर सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव में जमकर प्रचार करने के बाद सीएम मान एक बार फिर से सूबे के कार्यों पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। बीते दिनों सीएम मान ने चंडीगढ़ में पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारियों सहित राज्य के सभी जिलों के SSP और पुलिस कमिश्नरों के साथ बैठक की थी।

इस दौरान सीएम मान ने सूबे की कानून-व्यवस्था से जुड़े कई मसलों पर विचार-विमर्श किया था। इसके साथ ही नशे को लेकर और सख्त होने के निर्देश दिए। तस्करों की संपत्तियों को अटैच करने, पुलिस अधिकारियों को गांव स्तर पर जनता से अधिक संपर्क रखने और गैंगस्टरों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम करने की प्रतिबद्धता को लेकर आदेश जारी किए।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories