CM Bhagwant Mann: राज्य में सुरक्षा व्सवस्था को स्थापित करने के लिए सीएम मान भगवंत मान और उनकी सरकार तत्पर है, जिसका असर भी देखने को मिल रहा है। इसी बीच पंजाब पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, दरअसल पुलिस ने हथियार और हवाला नेटवर्क का पर्दाफाश किया है, साथ ही आधुनिक हथियार के साथ-साथ तीन गुर्गे को गिरफ्तार भी किया है। इसकी जानकारी खुद डीजीपी पंजाब पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से दी है। बता दें कि पंजाब पुलिस की तरफ से ड्रग्स माफियाओं पर भी नकेल कसी जा रही है, साथ ही बड़ी मात्रा में ड्रग्स की भी बरामदगी की जा रही है।
सीएम भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब पुलिस अपराधियों पर लगा रही है नकेल
एक खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए अभियान में, अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने एक संगठित हथियार और हवाला नेटवर्क का भंडाफोड़ किया और सीमा पार अवैध हथियारों की आपूर्ति में शामिल तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया। साथ ही, उनके पास से 10 अत्याधुनिक हथियार (3 PX5 .30 बोर, 3 ग्लॉक 9MM, 1 ब्रेटा 9MM, 3 .30 बोर) और 2.5 लाख हवाला राशि बरामद की।
प्रारंभिक जाँच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी राज्य में शांति और सद्भाव को बिगाड़ने के इरादे से अवैध हथियारों की खरीद और वितरण के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान स्थित आकाओं के संपर्क में थे।
अपराधियों के खिलाफ सीएम मान ने कड़ी कार्रवाई का दे रखा है आदेश
डीजीपी पंजाब पुलिस ने आगे लिखा कि अमृतसर के गेट हकीमा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पूरे नेटवर्क का पता लगाने और सीमा पार संबंधों की पहचान करने के लिए आगे की जाँच जारी है। Punjab Police Ind पंजाब की सुरक्षा के लिए नार्को-आतंकवाद और संगठित अपराध नेटवर्क को ध्वस्त करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराती है। साथ ही राज्य के लोगों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार की दिक्कतें ना हो, उसका भी पूरा ध्यान रखा गया है।