Mahavir Jayanti: देशभर में आज महावीर जयंती का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह दिन जैन समाज के लिए काफी मायने रखता है क्योंकि भगवान महावीर की शिक्षाओं के साथ उनके उपदेशों और सद्गुणों को याद किया जाता है। दरअसल भगवान महावीर जैन धर्म के अंतिम तीर्थंकर थे और उनकी पूजा की जाती है। जैन समाज के प्रमुख दिनों में से यह एक है तो इस खास मौके पर लोग एक दूसरे को बधाई भी देते हैं। ऐसे में भगवान महावीर को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी याद करते हुए दिखे। उन्होंने खास दिन पर लोगों को बधाई दी है।
Punjab News में जानें Mahavir Jayanti पर क्या बोले सीएम मान
पंजाब CM Mann ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर एक पोस्ट शेयर कर लोगों को इस खास दिन की शुभकामनाएं दी है। सीएम भगवंत मान ने भगवान महावीर की एक फोटो शेयर कर लिखा, “महावीर जयंती पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। हम प्रार्थना करते हैं कि भगवान महावीर जी हम सभी को अहिंसा और दया का जीवन प्रदान करें।” सीएम मान ने इस पोस्ट को पंजाबी में लिखा और उन्होंने लोगों को अहिंसा और दया की सीख भी दी है। पोस्ट को देखने के बाद सीएम भगवंत मान के चाहने वाले उन्हें बधाई दे रहे हैं।
अहिंसा और सत्य का उपदेश देने वाले भगवान महावीर की Mahavir Jayanti का जैन धर्म में खास महत्व
किसी भी खास मौके पर सीएम मान लोगों को शुभकामनाएं देने में पीछे नहीं रहते हैं। वहीं महावीर जयंती की बात करें तो इस खास दिन का जैन धर्म में काफी महत्व होता है और यह उनके लिए किसी दिवाली या होली से कम नहीं होता है। इस खास दिन पर अलग-अलग जगह पर अलग-अलग आयोजन किए जाते हैं। भगवान महावीर को समर्पित इस दिन को जैन धर्म में एंजॉय किया जाता है और झांकियां से लेकर भगवान महावीर के उपदेशों को सुनाया जाता है। अहिंसा, सत्य और ब्रह्मचर्य की सीख देने वाले भगवान Mahavir Jayanti पर आप सभी को भी हमारी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं।