Saturday, April 19, 2025
Homeख़ास खबरेंPunjab News: YouTuber पर हमले के मामले में मुख्य आरोपी के बाद...

Punjab News: YouTuber पर हमले के मामले में मुख्य आरोपी के बाद 3 और गिरफ्तारी! पुलिस ने कहीं ये बात

Date:

Related stories

Punjab News: पंजाब में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए पंजाब पुलिस पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और ऐसे में विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर जालंधर ग्रामीण पुलिस ने एक यूट्यूबर पर हमले के मामले में त्वरित जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी DGP ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x के जरिए दी है। इस मामले में बताया कि 16 मार्च 2025 के हमले में अमृत प्रीत उर्फ सुखा सहित तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसने गोला बारूद खरीदा था। ऐसे में आरोपी ने भागने की कोशिश भी की।

YouTuber हमले के मामले में लगातार कार्यरत है Punjab Police

आत्मरक्षा के लिए की गई कार्यवाही में आरोपी के पैर में चोट लगी थी। इसके बाद उसे चिकित्सीय मदद भी दी गई। इस मामले में पंजाब डीजीपी ने बताया था कि यूट्यूबर पर हमले के मुख्य आरोपी हार्दिक कंबोज को गिरफ्तार किया गया। हरियाणा के यमुनानगर से कल गिरफ्तार किए गए आरोपी ने मकसूदां पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक रिकवरी ऑपरेशन के दौरान भागने का प्रयास किया। ऐसे में आत्मरक्षा के लिए पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही की जिसके परिणाम स्वरूप आरोपी के पैर में चोट लग गई थी।

Punjab Police को मिली बड़ी सफलता

चोटिल आरोपी का साथ देते हुए उसे तुरंत चिकित्सा सहायता प्रदान की गई और सिविल अस्पताल जालंधर में शिफ्ट किया गया था। बता दें कि आरोपी के पास से बरामदगी भी की गई जिसमें एक .32 बोर की पिस्तौल और 6 लाइव राउंड की बरामदगी हुई। वहीं इस पर अपडेट देते हुए अब डीजीपी पंजाब ने बताया है कि अब इस मामले में अमृतप्रीत यानी सहित 3 और लोगों की गिरफ्तारी हुई है जो गोला बारूद खरीदने के मामले में शामिल थे। इसके साथ ही पंजाब पुलिस ने यह भी बताया राज्य राज में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए वे कार्यरत हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories