Thursday, April 24, 2025
Homeख़ास खबरेंPunjab News: नार्को-टेरर मॉड्यूल का किया गया भंडाफोड़, 4 लोगों की गिरफ्तारी...

Punjab News: नार्को-टेरर मॉड्यूल का किया गया भंडाफोड़, 4 लोगों की गिरफ्तारी के साथ 4 किलोग्राम हेरोइन बरामद

Date:

Related stories

Punjab News: काउंटर इंटेलीजेंस अमृतसर ने एक नार्को टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। ऐसे में डीजीपी पंजाब पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x के जरिए इस बात की जानकारी दी है। इसके साथ ही 4 लोगों की गिरफ्तारी भी की गई। इस मामले में आगे की जांच जारी है और एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर भी दर्ज की गई है। Narco-terror module के भंडाफोड़ और Punjab को अपराध मुक्त बनाने की दिशा में पंजाब पुलिस लगातार प्रतिबद्ध नजर आ रही है। राज्य में शांति और सद्भाव सुनिश्चित करने के लिए तत्पर है। इसके साथ ही गिरफ्तार होने वाले आरोपियों की भी जानकारी दी गई।

Punjab को अपराध मुक्त राज्य बनाने की दिशा में एक और सफलता

पंजाब DGP ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर लिखा, “खुफिया जानकारी के आधार पर की गई कार्रवाई में काउंटर इंटेलिजेंस, अमृतसर ने एक नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और 4 लोगों को गिरफ्तार किया तथा उनके कब्जे से 4 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। एनडीपीएस एक्ट के तहत पीएस स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी), अमृतसर में एफआईआर दर्ज की गई। उनके आगे और पीछे के संबंधों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है। Punjab Police संगठित अपराध को खत्म करने और राज्य भर में शांति और सद्भाव सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ है।”

जानें गिरफ्तार किए गए आरोपी के विवरण

  1. नवजोत सिंह उर्फ ​​साहिल निवासी तरनतारन रोड, अमृतसर
  2. सुखविंदर सिंह निवासी तरनतारन रोड, अमृतसर
  3. गुरप्रीत सिंह निवासी गांव शेरों, तरनतारन
  4. अनिकेत पुत्र राजपाल निवासी कृष्णा मंदिर नारायणगढ़, अमृतसर

सरकारी अस्पताल नारायणगढ़ छेहरटा अमृतसर के इलाके से गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का विवरण भी बताया गया है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories