Punjab News: सीएम भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब पुलिस लगातार अपराधियों पर शिंकजा कस रही है। वहीं पंजाब पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, दरअसल पंजाब पुलिस ने अवैध हथियार गिरोह का पर्दाफाश किया है, गौरतलब है कि ड्रग्स माफियों से लेकर बड़े अपराधियों तक पुलिस लगातार राज्य में कानून व्यवस्था बनाने हर जरूरी कदम उठा रही है, जिसका असर भी देखने को मिला है, इसी बीच पंजाब पुलिस ने इसे लेकर एक अहम जानकारी दी है।
पंजाब पुलिस ने अवैध हथियार गिरोह का किया पर्दाफाश
गौरतलब है कि पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जिसकी जानकारी खुद पंजाब पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी है, डीजीपी पंजाब पुलिस ने लिखा कि “एक त्वरित खुफिया-नेतृत्व वाली कार्रवाई में, काउंटर इंटेलिजेंस, अमृतसर ने एक अवैध हथियार तस्करी मॉड्यूल का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया और जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के एक सहयोगी गुरबाज सिंह को गिरफ्तार किया और छह .32 बोर पिस्तौल और दस राउंड गोला-बारूद बरामद किया।
प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि बरामद किए गए हथियार #पंजाब में आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल के लिए #मध्यप्रदेश से तस्करी करके लाए गए थे”।
पंजाब पुलिस अपराधियों पर कस रही है शिकंजा – Punjab News
पंजाब पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए लिखा कि अवैध हथियारों के व्यापार में शामिल आपूर्ति-श्रृंखला और अन्य व्यक्तियों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है। PunjabPoliceInd की टीमें पूरे नेटवर्क का पता लगाने, नेटवर्क का भंडाफोड़ करने के लिए पूरी खरीद और आपूर्ति श्रृंखला की पहचान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। पंजाब पुलिस के अनुसार, बरामद हथियारों को पंजाब में आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल करने के लिए मध्य प्रदेश से तस्करी कर लाया गया था (Punjab News)। गौरतलब है कि पंजाब पुलिस लगातार अवैध तस्करी और अपराधियों पर शिकंजा कस रही है, जिसका असर देखने को मिल रहा है।