Punjab Police: पंजाब सरकार अपनी लक्ष्य की ओर लगातार अग्रसर होते हुए तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इस दिशा में सीएम मान के निर्देशानुसार कार्यरत पंजाब पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पंजाब पुलिस की फिरोजपुर यूनिट ने बॉर्डर पार तस्करी हवाला नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 किग्रा हेरोइन बरामद किया है। एक गुप्त ऑपरेशन के दौरान Punjab Police की फिरोजपुर यूनिट ने नशा तस्कर रमेश कुमार को गिरफ्तार किया है। NDPS अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच जारी है। पुलिस बारीकी से एक-एक पहलुओं की छानबीन कर रही है, ताकि गिरोह से जुड़े अन्य तस्करों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।
भारी मात्रा में हेरोइन के साथ Punjab Police की पकड़ में आया तस्कर
इसकी जानकारी डीजीपी पंजाब के एक्स हैंडल से साझा की गई है। पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई में एक संगठित नशा-हवाला नेटवर्क को नष्ट किया गया है। इस दौरान पुलिस की फिरोजपुर यूनिट ने 15 किलोग्राम हेरोइन बरामद कर नशा तस्कर रमेश कुमार को गिरफ्तार किया है। Punjab Police ने मामले की गंभीरता को देखते हुए NDPS अधिनियम के तहत एक FIR दर्ज कर ली है और जांच का दौर जारी है। पुलिस का कहना है कि इन दिनों हवाला नेटवर्क को बेनकाब करने के लिए काम किया जा रहा है, ताकि बड़ी मछलियों को पकड़ गिरोह की कमर तोड़ी जा सके। इसके अलावा आपूर्ति श्रृंखलाओं को बाधित करने और नशामुक्त पंजाब सुनिश्चित करने के लिए भी पुलिस लगातार एक्शन मोड में है।
तस्करों के खिलाफ जारी रहेगा कार्रवाई का दौर
शासन के निर्देशानुसार सूबे को नशा मुक्त बनाने की दिशा में प्रयासरत Punjab Police ने अपना स्टैंड क्लियर किया है। पुलिस की ओर से साफ तौर पर कहा गया है कि जब तक पंजाब को नशा मुक्त नहीं बना लिया जाता, तब तक कार्रवाई का दौर जारी रहेगा। इस दिशा में बॉर्डर से सटे इलाकों में गश्त तगड़ी है और गुप्त जानकारियों के आधार पर पंजाब पुलिस दाबिश कर कार्रवाई को अंजाम दे रही है।