Sunday, May 18, 2025
Homeख़ास खबरेंभारत ने पाकिस्तान के F16 मार गिराए, Rafale vs F 16 में...

भारत ने पाकिस्तान के F16 मार गिराए, Rafale vs F 16 में कौन सा फाइटर प्लेन किस पर भारी? जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

Rafale vs F16: बीती रात पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को इंडिया के डिफेंस सिस्टम ने नाकाम किया था। वहीं, पाकिस्तान के लड़ाकू फाइटर प्लेन F16 को मार गिराया है। खबरों के मुताबिक, इंडिया ने अभी तक 2 एफ 16 फाइटर जेट प्लेन तबाह कर दिए हैं। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि इंडिया ने 2 JF17 फाइटर प्लेन भी मार गिराया है। पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन, मिसाइल और रॉकेट से इंडिया के कई शहरों पर हमला किया गया है। हालांकि, इंडिया के S-400 डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के सभी हमलों को हवा में ही समाप्त कर दिया है। ऐसे में गूगल पर काफी लोग यह सवाल खोज रहे हैं कि Rafale बनाम F16 में से कौन सा फाइटर प्लेन किस पर भारी पड़ता है।

Rafale vs F16: दोनों में कौन किस पर भारी?

एफ 16 को अमेरिका दमदार लड़ाकू विमान माना जाता है। यह फाइटर प्लेन वजन में काफी हल्का होने के साथ-साथ बेहद ही घातक सिद्ध होता है। इस प्लेन की तकनीकी खूबी है कि इसमें फ्लाय बाय वायर सिस्टम देखने को मिलता है। एफ 16 फाइटर जेट प्लेन 4वीं जेनरेशन की क्षमता दी गई है।वहीं, दूसरी ओर राफेल फाइटर प्लेन 4.5 जेन के साथ आता है। यह ग्राउंड सपोर्ट के साथ एंटी शिप मिसाइल ले जाने में सक्षम होता है। इसकी ताकत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है इसमें छोटे न्यूक्लियर सिस्टम भी जोड़े जा सकते हैं।

AWACS सिस्टम पूरी तरह से तबाह

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को पाकिस्तान के नापाक हमलों के बाद इंडिया ने भी जवाबी कार्रवाई की। इंडिया ने पाकिस्तान के AWACS यानी एयरबोन वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम पूरी तरह से तबाह कर दिया। इंडिया ने मिसाइल अटैक से पाकिस्तान के पंजाब सूबे, सियालकोट और इस्लामाबाद में कई ड्रोन अटैक किए हैं।

विदेश मंत्री ने की 10 देशों से बातचीत

एक तरफ जहां, पाकिस्तान ने इंडिया के जम्मू कश्मीर समेत कई राज्यों में मिसाइल और ड्रोन से अटैक किया। वहीं, दूसरी तरफ, भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इटली, फ्रांस समेत 10 देशों के विदेश मंत्रियों को पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले की जानकारी साझा की है। जयशंकर ने यूरोपीय यूनियन की उपाध्यक्ष काजा कल्लास से फोन पर बात की है। जयशंकर के मुताबिक, पाकिस्तान के हर हमले का माकूल जवाब दिया जाएगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories