Governor Appointment: अप्रत्याशित राजनीतिक घटनाक्रमों की भूमि झारखंड (Jharkhand) में बड़ा फेरबदल सामने आया है। बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता रहे रघुवर दास ने ओडिशा के राज्यपाल पद से इस्तीफा देकर नए सवालों को जन्म दे दिया है। रघुवर दास (Raghubar Das) के इस्तीफे और 5 नए राज्यपालों की नियुक्ति (Governor Appointment) के बाद कई सवाल उठ रहे हैं। पूछा जा रहा है कि यदि रघुवर दास विधानसभा चुनाव से पहले इस्तीफा देते तो क्या झारखंड के राजनीति की तस्वीर बदल सकती थी? पूर्व केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला (Ajay Kumar Bhalla) को मणिपुर (Manipur) और जनरल वीके सिंह (VK Singh) को मिजोरम का राज्यपाल बनाए जाने के भी कई मायने बताए जा रहे हैं। ऐसे में आइए हम आपको सभी चर्चाओं के बारे में विस्तार से बताते हैं।
चुनाव से पहले इस्तीफा देते Raghubar Das तो क्या बदलती Jharkhand की तस्वीर?
सियासत संभावनाओं का खेल है। यहां कब क्या हो जाए इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है। हालिया उदाहरण झारखंड की राजनीति से लेकर सकते हैं जहां पूर्व सीएम रघुवर दास की वापसी के आसार जताए जा रहे हैं। रघुवर दास (Raghubar Das) ने ओडिशा के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया है जिसके बाद डॉ हरि बाबू कंभमपति को ओडिशा का राज्यपाल बनाया गया है। रघुवर दास के झारखंड की राजनीति (Jharkhand Politics) में वापसी को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच कई सवाल पूछे जा रहे हैं। चर्चा है कि यदि रघुवर दास विधानसभा चुनाव से पहले राज्यपाल पद से इस्तीफा देकर झारखंड लौटते तो क्या राज्य की तस्वीर बदल सकती थी? इस सवाल का पुख्ता जवाब क्या होगा इसके बारे में तो कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन एक बात है कि यदि ऐसा होता तो बीजेपी (BJP) के पास एक मजबूत स्थानीय चेहरा जरूर होता।
झारखंड चुनाव के दौरान सबने देखा कि कैसे बीजेपी असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा और केन्द्रीय नेतृत्व को आगे कर चुनावी रण में उतरी थी। प्रदेश स्तर पर एक मजबूती चेहरे की अनुपस्थिति को लेकर लोगों के मन में एक निराशा थी। बाबू लाल मरांडी, अर्जुन मुंडा समेत कुछ अन्य ऐसे नेता थे जिनके बीच नेतृत्व को लेकर एक प्रतिस्पर्धा छिड़ी थी। वहीं ज्यादातर चुनावी मंच से पीएम मोदी के चेहरे का जिक्र करना, हिमंता बिस्वा सरमा को आगे करना, अवैध घुसपैठियों का मुद्दा उठाना बीजेपी को महंगा पड़ा और JMM चुनाव जीत गई। इसी कड़ी में जब वर्तमान में रघुवर दास की वापसी को लेकर सुर्खियां बन रही हैं तो कई तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं।
Governor Appointment Ajay Kumar Bhalla और VK Singh को नई जिम्मेदारी
केन्द्र ने बीते शाम 5 राज्यपालों की नियुक्ति (Governor Appointment) कर पूर्व केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, वीके सिंह और आरिफ मोहम्मद खान को नई जिम्मेदारी दी है। मणिपुर में प्रतिकूल परिस्थितियों के बीच वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी रहे अजय कुमार भल्ला (Ajay Kumar Bhalla) को राज्यपाल बनाया गया है। पूर्व मंत्री जनरल वीके सिंह (VK Singh) को मिजोरम राजभवन भेजा गया है जहां वो डॉ हरि बाबू कंभमपति के बाद राज्यपाल होंगे। वहीं आरिफ मोहम्मद खान को केरल से हटाकर बिहार का राज्यपाल बनाया गया है, जबकि बिहार के राज्यपाल रहे राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को केरल की जिम्मेदारी दी गई है। डॉ हरि बाबू कंभमपति, रघुवर दास की जगह लेंगे और ओडिशा के राज्यपाल के रूप में अपनी सेवा देंगे।