Railway Luggage Limit: अगर आप किसी यात्रा पर निकल रहे हैं और ट्रेन से जा रहे हैं तो इस खबर को जान लीजिए। क्योंकि अगर आप एक लिमिट से ज्यादा सामान लेकर गए तो जेब ढीली करने के लिए तैयार जाएं। 1 अप्रैल से रेलवे ने हवाई जहाज की तरह यात्रा करते हुए सामान ले जाने की लिमिट को तय कर दिया है। अगर एक सीमा से ज्यादा सामान लेकर जाते हैं तो समस्याओं का सामाना करना पड़ सकता है। रेलवे ने वजन के साथ सामान का आकार तय कर दिया है। Railway Luggage Limit सीट की क्लास से तय की गई है।
Railway Luggage Limit यहां जानें
अगर आप ट्रेन के एसी फर्स्ट क्लास में यात्रा करने जा रहे हैं तो सिर्फ 70 किलो वजन का ही सामान ले जा सकेंगे। वहीं, एसी 2 में सामान की ये लिमिट 50 किलो कर दी गई है। इसके साथ ही एसी 3 के यात्रियों को सिर्फ 40 किलो सामान ले जाने की अनुमति मिलेगी। वहीं, आप जनरल क्लास में यात्रा कर रहे हैं तो सिर्फ 35 किलो ही वजन ले जा सकेंगे। इसलिए यात्रा पर निकलते हुए सामान का वजन जरुर चेक कर लें, अन्यथा मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही जुर्माना देना पड़ सकता है।
ट्रेन में ज्यादा सामान के साथ पकड़े गए तो क्या होगा?
यात्री अगर ट्रेन में लिमिट से ज्यादा सामान ले जाते हुए पाए जाते हैं तो रेलवे वजन के हिसाब से जुर्माना वसूलेगा। इसलिए ज्यादा सामान के लिए टिकट बुक करते हुए समय ही लगैज वैन बुक कर लें। इतने ही नहीं Indian Railway ने कुछ सामानों को पूरी तरह से बैन कर दिया है। इस श्रेणी में गैस सिलेंडर, एसिड, साइकिल, स्कूटर, जैसी चीजें नहीं ले जा सकेंगे। वहीं, 5 से 12 साल के बच्चे अपने के हिसाब से आधा सामान ले जा सकेंगे। इसीलिए यात्रा करते हुए सामान के वजन का ध्यान रखें।