Tuesday, May 20, 2025
Homeदेश & राज्यराजस्थानKota Suicide Case: कोटा में पढ़ाई के बजाय फांसी का फंदा चुन...

Kota Suicide Case: कोटा में पढ़ाई के बजाय फांसी का फंदा चुन रहे अभ्यर्थी! एक और NEET छात्रा ने की आत्महत्या

Date:

Related stories

Kota Suicide Case: राजस्थान के कोटा में देश के विभिन्न हिस्सों से अभ्यर्थी आते हैं। उनका एकमात्र लक्ष्य होता है प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना। हालाकि कभी-कभी नियती इतना क्रूर हो जाती है कि यही छात्र पढ़ाई के बजाय फांसी के फंदे को चुन ल़ते हैं। ताजा जानकारी के अनुसार बीते रात कोटा में नीट की तैयारी कर रही एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया है। सुसाइड करने वाली छात्रा का नाम निशा यादव बताया जा रहा है जो कि यूपी के औरैया जिले की रहने वाली थी। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर मृतक छात्रा के शव को कब्जे में ले लिया है और उसे मोर्चेरी में रखवाया गया है। दावा किया जा रहा है कि छात्र अत्याधिक पढ़ाई के तनाव में आकर आपा खो देते हैं और सुसाइड कर लेंते हैं। हालाकि निशा यादव के सुसाइड के पीछे आधिकारिक वजह का पता नहीं चल सका है।

पिता से हुई थी बात

कोटा के जवाहर नगर इलाके में निशा यादव नामक एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। छात्रा की आत्महत्या के कारण इलाके में सनसनी है और मामले की जांच की जा रही है। खबरों की माने तो मृतक छात्रा ने बीते दिन ही अपने पिता से बात की थी। हालाकि पिता के दुबारा फोन लगाने के बाद उनकी बात बेटी से नहीं हो सकी। इसके बाद से हॉस्टल के स्टॉफ ने भी दरवाजा खोलने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सका। अंततः प्रशासन को सूचित कर गेट तोड़ा गया जिसके बाद से मृतक छात्रा का शव लटकता मिला।

23 नवंबर को ही पिता से मिली थी छात्रा

राजस्थान में कोटा के जवाहर नगर इलाके में छात्रा की आत्महत्या से सनसनी मची है। खबरों की मानें तो मृतक छात्रा को 18 नवंबर को ही इंदिरा विहार छोड़कर महावीर नगर फर्स्ट में हॉस्टल में शिफ्ट हुई थी। वहीं छात्रा के पिता भी उससे मिलने 23 नवंबर को ही आए थे। मृतक छात्रा के सुसाइड को लेकर कोई पुख्ता वजह का पता नहीं चल सका है। इस संबंध में जांच जारी है और जांच का क्रम पूरा होने के बाद ही वजह का पता चल सकेगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories