Tuesday, May 20, 2025
Homeदेश & राज्यJaipur-Kota समेत कई शहरों में गर्मी को लेकर अलर्ट जारी, तपती धूप...

Jaipur-Kota समेत कई शहरों में गर्मी को लेकर अलर्ट जारी, तपती धूप व लू से बचना बड़ी चुनौती; देखें पूरी रिपोर्ट

Date:

Related stories

Rajasthan Weather Update: क्षेत्रफल के आधार पर देश के सबसे बड़े राज्य राजस्थान में इन दिनों भीषण गर्मी, बड़ी चुनौती बन कर सामने आ रही है। ताजा जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने गर्मी के इस क्रम को देखते हुए आज फिर एक बार जयपुर, कोटा, टोंक, झालावाड़ व चित्तौड़गढ़ जैसे जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान में स्पष्ट किया गया है कि आगामी 3 से 4 दिनों राज्य के विभिन्न हिस्सों में भीषण गर्मी का ये क्रम जारी रहने वाला है। ऐसे में लोगों के समक्ष तपती धूप व लू से बचना बड़ी चुनौती माना जा रहा है।

तपती गर्मी को लेकर अलर्ट जारी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के जयपुर केन्द्र ने राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में भीषण गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके तहत आज यानी 27 मई के दिन गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, दौसा, नागौर, धौलपुर, जोधपुर, जैसलमेर व बाड़मेर जैसे जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार आज इन जिलों में भीषण गर्मी के साथ लू का क्रम देखने को मिल सकता है।

आईएमडी ने मौसम के रुख को देखते हुए ही जयपुर, कोटा, जालोर, पाली, झालावाड़, भीलवाड़ा, बूंदी व चित्तौड़गढ़ जैसे जिलों के लिए 27 मई के दिन ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विभाग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि इन जिलों में भी तपती गर्मी का क्रम जारी रहेगा।

तपती धूप व लू से बचना बड़ी चुनौती

राजस्थान के अलग-अलग जिलों में भीषण गर्मी के बीच इन दिनों लोगों के समक्ष ढ़ेर सारी चुनौतियां हैं। इसमें सबसे प्रमुख है तपती धूप व लू से खुद को बचाना। ऐसे में लोग इस चुनौती से पार पाने के लिए तरह-तरह के तरकीब आजमा रहे हैं जिससे कि वे भीषण गर्मी से खुद की रक्षा कर सकें। ऐसे मे आइए हम भी आपको कुछ तरीके बताते हैं जिसका पालन कर आप खुद को इस तपती धूप व लू से बचा सकें।

गर्मी के दिनों में सामान्यत: तापमान में वृद्धि दर्ज की जाती है जिसके कारण उत्तर-पूर्व तथा पश्चिम से पूरब दिशा में चलने वाली धुलभरी, प्रचंड उष्ण तथा शुष्क हवाएं तेज हो जाती हैं। इस गर्म हवा को ही लू कहतें हैं। इससे बचने के लिए लोगों को नियमित अंतराल पर फलों के साथ तरल पदार्थों का सेवन करान चाहिए। इसके अलावा खिड़कियों पर परदे लगा कर गर्म हवा का प्रवेश रोकना चाहिए। वहीं हल्के कपड़े पहन कर व समय-समय पर शावर लेकर भी लू से बचा जा सकता है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories