Monday, May 19, 2025
Homeदेश & राज्यUniform Civil Code पर केंद्र सरकार गंभीर, मानसून सत्र में पेश हो...

Uniform Civil Code पर केंद्र सरकार गंभीर, मानसून सत्र में पेश हो सकता है UCC Bill

Date:

Related stories

क्या केन्द्र के लिए साफ होगा UCC का रास्ता? Uttarakhand में Uniform Civil Code लागू होने के साथ तेज हुई सुगबुगाहट

Uniform Civil Code: तमाम कयासबाजी, सुगबुगाहट और कुलबुलाहट के बीच अंतत: उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू हो गया है। इसी के साथ केन्द्र से जुड़े कई सवाल उठ रहे हैं।

Uniform Civil Code: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा समान नागरिक संहिता (UCC) की खुलकर वकालत करने के बाद से लगातार इस पर बहस जारी है। लोग ये अनुमान लगा रहे थे कि केंद्र सरकार जल्द यूनिफॉर्म सिविल कोड का बिल संसद में पेश कर सकती है। अब सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि जुलाई में होने वाले मानसून सत्र के दौरान केंद्र सरकार यूनिफॉर्म सिविल कोड का प्रस्ताव पेश कर सकती है। इस पर अंतिम फैसला संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में होगा।

प्रस्ताव पेश हुआ तो होगा घमासान

सूत्रों के मुताबिक, मानसून सत्र में प्रस्ताव पेश करने के बाद सरकार इसे संसदीय स्थायी समिति (Parliamentary Standing Committee) को भेज सकती है। जो इस पर चर्चा करने बाद तमाम हितधारकों से उनके विचार मांगेगी। फिलहाल, मानसून सत्र में तो अभी समय है, लेकिन एक बात तय है कि अगर ये प्रस्ताव संसद में पेश होता है, तो इस पर घमासान जरूर होगा। UCC पर जिक्र के बाद से विपक्ष लगातार PM मोदी और केंद्र सरकार पर हमलावर है।

जुलाई के तीसरे हफ्ते में शुरू हो सकता है सत्र

बता दें कि संसद का मानसून सत्र जुलाई के तीसरे हफ्ते में शुरू हो सकता है। जानकारी के मुताबिक, मानसून सत्र 17 जुलाई से शुरू हो सकता है। जिसके 10 अगस्त तक चलते की संभावना है। इस बार का सत्र इसलिए भी खास है क्योंकि ये नए संसद भवन में होने जा रहा है। यानी ये पहला सत्र होगा जो नए संसद भवन में होगा। सूत्रों की मानें तो संसदीय स्थायी समिति की बैठक भी जुलाई के पहले हफ्ते में हो सकती है। इस बैठक में संसद सत्र की तारीखों पर फैसला होगा। बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories