गुरूवार, मई 16, 2024
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशAmit Shah in UP: कौशांबी में गरजे गृह मंत्री अमित शाह, बोले-...

Amit Shah in UP: कौशांबी में गरजे गृह मंत्री अमित शाह, बोले- लोकतंत्र नहीं, गांधी परिवार खतरे में है’

Date:

Related stories

Amit Shah in UP: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने कौशांबी महोत्सव का शुभारंभ किया। इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाह ने सपा, कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। साध ही राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के मामले में भी कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा कि इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि बिना चर्चा के बजट सत्र समाप्त हो गई हो।

‘गांधी परिवार खतरे में है’

अमित शाह ने गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि-‘कांग्रेस पार्टी के नेता कहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में है, लेकिन खतरे में गांधी परिवार है। शाह ने कहा कि गांधी परिवार ने लोकतंत्र को जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण के तीन नाखूनों में घेर रखा था।’

ये भी पढ़ें: Kiran Kumar Reddy Joins BJP: दक्षिण में कांग्रेस को एक और झटका, पूर्व सीएम किरण रेड्डी ने ‘कमल’ से मिलाया ‘हाथ’

‘राहुल गांधी ने संसद के वक्त को बली चढ़ा दी’

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि- ‘कल ही संसद समाप्त हुई। आज़ादी के इतिहास में कभी नहीं हुआ कि देश के बजट सत्र में चर्चा करे बिना संसद समाप्त हुई हो। विपक्ष के नेताओं ने सदन को चलने नहीं दिया। इसका कारण कि राहुल गांधी को अयोग्य घोषित किया गया। राहुल गंधी इस सज़ा को चुनौती दें। आपने संसद के वक्त को बली चढ़ा दिया है।’

आजमगढ़ में सपा-बसपा पर साधा निशाना

कौशांबी महोत्सव में शिरकत करने के बाद अमित शाह आजमगढ़ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में अमित शाह ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा और बसपा की सरकार ने आजमगढ़ की छवि को धूमिल कर दिया था। उन्होंने आजमगढ़ में 4583 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया। अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कोरोना काल का भी जिक्र किया।

Latest stories