CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माघ मेला 3 जनवरी से शुरू हो चुका है। ऐसे में शनिवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने माघ मेला के पावन अवसर पर तीर्थराज प्रयाग में पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इसके बाद सीएम योगी भगवान वेणी माधव की पावन धरा तीर्थराज प्रयाग में पूज्य साधु-संतों तथा धर्माचार्यों के सान्निध्य में आयोजित श्रीमद् जगद्गुरु श्री रामानंदाचार्य जी भगवान के 726वें प्राकट्योत्सव समारोह में सम्मिलित हुए।
CM Yogi Adityanath ने प्रदेशवासियों से की यह अपील
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा, ‘भगवान वेणी माधव की पावन धरा तीर्थराज प्रयाग में आज पूज्य साधु-संतों तथा धर्माचार्यों के सान्निध्य में आयोजित श्रीमद् जगद्गुरु श्री रामानंदाचार्य जी भगवान के 726वें प्राकट्योत्सव समारोह में सम्मिलित हुआ। जगद्गुरु श्री रामानंदाचार्य जी ने कहा था- मत और संप्रदाय के आधार पर मत बंटो, ईश्वर की शरण में जाने का अधिकार तो हर मनुष्य को है। श्रीमद् जगद्गुरु श्री रामानंदाचार्य जी भगवान को कोटि-कोटि नमन एवं सभी पूज्य साधु-संतों का हृदय से अभिनंदन।’
सीएम योगी आदित्यनाथ पूरी तैयारी के साथ ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ की ओर बढ़ रहे
वहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा, ‘सेक्युलरिज्म का ठेका लेकर चलने वाले लोग हिंदू समाज और सनातन धर्म को कमजोर करने में पूरी ताकत लगाते हैं। बांग्लादेश की घटना पर इनका मुंह बंद है, लगता है किसी ने फेविकोल चिपका दिया है।
उन्होंने कहा, ‘जिस स्थल पर श्रीमद् जगद्गुरु श्री रामानंदाचार्य जी भगवान का प्राकट्य हुआ था, वहीं पर उनका स्मारक और मंदिर बने, सरकार उसमें सहयोग करेगी। आने वाला समय सनातन धर्म का ही है, पूरी दुनिया के अंदर सनातन का यह झंडा अपने आप लहाराता हुआ दिखाई देगा।’
मालूम हो कि सीएम योगी यूपी को विकसित राज्य बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम योगी ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और ट्रस्ट ऑफ डूइंग बिजनेस जैसी स्कीमों के साथ उद्योगपतियों को यूपी में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। इससे यूपी की अर्थव्यवस्था को बूस्ट मिलेगा और विकसित उत्तर प्रदेश का लक्ष्य जल्द हासिल हो सकेगा।
